Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नवादा: डायन होने के शक में महिला को जिंदा जलाया, बरसाए पत्थर और फिर रेता गला

नवादा: डायन होने के शक में महिला को जिंदा जलाया, बरसाए पत्थर और फिर रेता गला

Bihar Nawada: पुलिस ने अबतक मामले में 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p></div>
i

प्रतीकात्मक तस्वीर

null

advertisement

बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आयी है. नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र गोरियाडीह जंगली-पहाड़ी इलाके के एक गांव में गुरुवार, 17 फरवरी की शाम एक महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. जान बचाने के लिए जब महिला गांव के पास के एक तालाब में कूदी तो उसपर पत्थर चलाए गए और आखिर में गला रेत दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला को डायन बताकर मारा गया है. पुलिस ने अबतक मामले में 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?

उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में मृतक महिला को डायन बताकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और पास के गोरियाडीह गांव के लोगों ने घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार गौतम सिंह नाम के एक युवक की पत्नी बीमार चल रही है और इसके लिए गांव की ही इस महिला को जिम्मेदार बताया गया और डायन होने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया.

घटना के बाद महिला की बहन व बहनोई ने थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल के पास जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है और अब तक 21 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मृतक महिला के परिजनों ने इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पहले तो उसे गांव के तालाब के पास ले जाकर पेट्रोल डाल जलाया गया. जब महिला जान बचाने के लिए तालाब में कूद गयी तो उसको पत्थरों से मारा गया. और आखिर में उसका गला तक रेत दिया गया. परिजन इस हत्या में गांव के सरपंच को मुख्य आरोपी बता रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव में किसी के भी बीमार पड़ने के बाद महिला को टॉर्चर किया जाता था. जब भी किसी की तबीयत खराब होती थी, तो लोग मृतक महिला को डायन बता तंग करते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Feb 2022,05:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT