advertisement
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के भीड़भाड़ वाले इलाके में शुक्रवार, 19 अगस्त की सुबह अपराधियों ने सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी.
मामला पटना के कंकरबाग का है, जहां सुबह- सुबह सेना के एक जवान को गोली मार दी गई. मृतक बबलू कुमार पटना के कुम्हारार इलाके का रहने वाला था. वह अरुणाचल प्रदेश में तौनात था और छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था.
पुलिस के अनुसार बबलू को गोली मारने के बाद अपराधियों ने उसके भाई को भी गोली मारना चाही, लेकिन वो भाग गया. एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लों ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि, "जवान सुबह चार बजे स्टेशन जा रहा था उस दौरान घटना हुई, फिलहाल मामले की जांच चल रही है. हत्या की वजह नहीं मालूम है. सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है."
बता दें कि पटना में आए दिन हत्याओं के मामले देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में एक डॉक्टर की हत्या की गई थी और एक 15 साल की बच्ची को भी गोली मारी गई थी जिसका इलाज चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)