Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Patna: बदमाशों ने सेना के जवान को गोली मारी, 3 दिन में तीन गोलीकांड

Patna: बदमाशों ने सेना के जवान को गोली मारी, 3 दिन में तीन गोलीकांड

Patna: बाइक सवार अपराधियों ने जवान की गाड़ी रोकी फिर स्टेशन का पता पूछा और गोली मार दी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>Patna: बदमाशों ने सेना के जवान को गोली मारी, 3 दिन में तीन गोलीकांड</p></div>
i

Patna: बदमाशों ने सेना के जवान को गोली मारी, 3 दिन में तीन गोलीकांड

फोटो- क्विंट

advertisement

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के भीड़भाड़ वाले इलाके में शुक्रवार, 19 अगस्त की सुबह अपराधियों ने सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी.

मामला पटना के कंकरबाग का है, जहां सुबह- सुबह सेना के एक जवान को गोली मार दी गई. मृतक बबलू कुमार पटना के कुम्हारार इलाके का रहने वाला था. वह अरुणाचल प्रदेश में तौनात था और छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था.

जब बबलू सुबह अपने भाई के साथ पाटलिपुत्र स्टेशन बाइक से जा रहा था इसी दौरान पुरानी बायपास कंकरबाग में बाइक सवार दो युवकों ने पहले ओवर टेक करके गाडी रोकी और फिर जवान से पटना जंक्शन का पता पूछा. बबलू पता बताता उससे पहले ही अपराधियों ने जवान को पीछे से सिर में गोली मार दी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार बबलू को गोली मारने के बाद अपराधियों ने उसके भाई को भी गोली मारना चाही, लेकिन वो भाग गया. एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लों ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि, "जवान सुबह चार बजे स्टेशन जा रहा था उस दौरान घटना हुई, फिलहाल मामले की जांच चल रही है. हत्या की वजह नहीं मालूम है. सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है."

बता दें कि पटना में आए दिन हत्याओं के मामले देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में एक डॉक्टर की हत्या की गई थी और एक 15 साल की बच्ची को भी गोली मारी गई थी जिसका इलाज चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT