Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: सिवान AIMIM चीफ की गोली मारकर हत्या, जांच के लिए SIT गठित

बिहार: सिवान AIMIM चीफ की गोली मारकर हत्या, जांच के लिए SIT गठित

Bihar Crime: आरिफ जमाल ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिहार: सिवान AIMIM चीफ की गोली मारकर हत्या, जांच के लिए SIT गठित</p></div>
i

बिहार: सिवान AIMIM चीफ की गोली मारकर हत्या, जांच के लिए SIT गठित

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला अध्यक्ष आरिफ जमाल (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार, 23 दिसंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई. वारदात के बाद सिवान के सदर अस्पताल से एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई. आरिफ जमाल ने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था.

पेट में मारी गोली, मौके से फरार बदमाश

जानकारी के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने आरिफ जमाल के पेट में गोली मारी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से मौके से फरार हो गए. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा गांव की है.

आरिफ अपने फास्ट फूड की दुकान पर खड़े थे, तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने आरिफ जमाल पर गोली चला दी.

लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल आरिफ जमाल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए. इस दौरान आरिफ जमाल की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी हुई है.

बड़रम पंचायत के सरपंच रह चुके कुतुबुद्दीन अहमद के पुत्र आरिफ जमाल हुसैनगंज के रहने वाले थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जांच के लिए SIT का गठन

पुलिस के मुताबिक जब उन पर हमला किया गया, उस वक्त वह हुसैनगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में एक खाने की दुकान के पास खड़े थे. जिला पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक सिवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमने एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में SIT का गठन किया है. हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Dec 2023,04:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT