advertisement
बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला अध्यक्ष आरिफ जमाल (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार, 23 दिसंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई. वारदात के बाद सिवान के सदर अस्पताल से एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई. आरिफ जमाल ने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था.
जानकारी के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने आरिफ जमाल के पेट में गोली मारी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से मौके से फरार हो गए. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा गांव की है.
लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल आरिफ जमाल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए. इस दौरान आरिफ जमाल की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी हुई है.
बड़रम पंचायत के सरपंच रह चुके कुतुबुद्दीन अहमद के पुत्र आरिफ जमाल हुसैनगंज के रहने वाले थे.
पुलिस के मुताबिक जब उन पर हमला किया गया, उस वक्त वह हुसैनगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में एक खाने की दुकान के पास खड़े थे. जिला पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक सिवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमने एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में SIT का गठन किया है. हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)