Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाहनवाज हुसैन के खिलाफ दर्ज होगा रेप का केस, दिल्ली HC ने तय की जांच की समय सीमा

शाहनवाज हुसैन के खिलाफ दर्ज होगा रेप का केस, दिल्ली HC ने तय की जांच की समय सीमा

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन के खिलाफ दिल्ली की एक महिला ने साल 2018 में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का आरोप लगाया था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>शाहनवाज हुसैन के खिलाफ दर्ज होगा रेप का केस, दिल्ली HC ने तय की जांच की समय सीमा</p></div>
i

शाहनवाज हुसैन के खिलाफ दर्ज होगा रेप का केस, दिल्ली HC ने तय की जांच की समय सीमा

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने शाहनवाज हुसैन के खिलाफ महिला से कथित रेप के मामले में दिल्ली पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने 2018 के इस मामले में शाहनवाज हुसैन की याचिका को भी खारिज कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में जांच 3 महीने में पूरी करने के लिए कहा है.

क्या है पूरा मामला? 

मालूम हो कि बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन के खिलाफ दिल्ली की एक महिला ने 12 अप्रैल, 2018 को छतरपुर के एक फार्म हाउस में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. महिला ने इस बारे में दिल्ली पुलिस में शिकायत की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने के बाद उसने अदालत में अर्जी दाखिल कर बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की.

पुलिस ने निचली अदालत में रिपोर्ट पेश कर कहा था कि शाहनवाज हुसैन के खिलाफ मामला नहीं बनता. वहीं निचली अदालत ने अपने फैसले में पुलिस के तर्क को खारिज कर दिया था अदालत ने कहा था कि महिला की शिकायत में संज्ञेय अपराध का मामला है.

इस मामले में साकेत जिला अदालत स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 7 जुलाई 2018 को दिल्ली पुलिस को बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.

इस फैसले को बीजेपी नेता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि, अब हाईकोर्ट से भी शाहनवाज को झटका लगा है.

बिहार से MLC हैं शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन बिहार से MLC हैं. वे बिहार में NDA सरकार में उद्योग मंत्री भी थे. शाहनवाज हुसैन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

सैयद शाहनवाज हुसैन वर्ष 2014 में भागलपुर लोकसभा में चुनाव हार गए थे. 2019 में उन्‍हें बीजेपी ने कहीं से भी टिकट नहीं दिया. लेकिन लगातार वे पार्टी के लिए कार्य करते रहे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा विलियम्स हाईस्कूल सुपौल में हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT