advertisement
मध्य प्रदेश में कर्ज में डूबे एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या की सुपारी देकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक, सागर इलाके में 17 जुलाई को पेट्रोलिंग टीम को एक कार से सीमेंट व्यापारी ब्रजेश चौरसिया और उनकी 16 साल की बेटी महिमा मृत हालत में मिले थे. पुलिस ने बताया है कि उसने इस मामले में रंजन राय नाम के सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है.
अंग्रेजी अखबार द हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस मामले की जांच के दौरान ब्रजेश के परिवार ने पुलिस को उनका एक कथित लेटर सौंपा था. जिसमें लिखा था- ''मैं जा रहा हूं. मेरे ऊपर बैंकों का 80-90 लाख रुपये का कर्ज है.''
सागर के एसपी अमित सांघी ने बताया कि ब्रजेश अपनी पत्नी और बेटी को कार में छोड़कर उनकी हत्या होने का इंतजार करने लगा. उन्होंने बताया, ''शूटर ने महिमा की गोली मारकर हत्या कर दी और वह राधा को भी मारने वाला था. उसी दौरान उसने कुछ लोगों को देखा. इसके बाद वह मौके से चला गया और उसने व्यापारी (ब्रजेश) को यह बताने के लिए उससे मिला कि काम हो गया है. इस पर व्यापारी ने कहा कि वह कार के पास जाकर खुद देखेगा और वापस आएगा.''
सांघी के मुताबिक, जब व्यापारी लंबे समय तक नहीं लौटा तो शूटर कार के पास पहुंचा और उसने व्यापारी को भी मृत हालत में देखा. इसके बाद शूटर ने ब्रजेश चौरसिया का हथियार लिया और वह पश्चिम बंगाल चला गया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)