advertisement
बेंगलुरु में 39 साल की एक महिला को अपने 4 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. कथित आरोपी एक एआई स्टार्टअप की सीईओ है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी सुचना सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से उस समय पकड़ा गया जब वह अपने बेटे के शव को एक बैग में भरकर कैब से भागने की कोशिश कर रहा थी.
पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है. पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने कारणों में से एक अपने पति से अलग होना बताया है. पुलिस ने आगे बताया कि महिला ने शनिवार को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक लक्जरी अपार्टमेंट में चेक-इन किया था और सोमवार सुबह बिना बेटे के चेक आउट किया था.
एक अधिकारी ने बताया कि हत्या का खुलासा तब हुआ जब एक हाउस-कीपिंग स्टाफ का कर्मचारी सोमवार को अपार्टमेंट की सफाई करने गया और उसने कुछ खून के धब्बे देखें. इसके बाद होटल के मैनेजमेंट ने गोवा पुलिस से संपर्क किया और कैलंगुट पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला है कि
गोवा पुलिस ने कैब ड्राइवर से संपर्क किया और आरोपी से फोन पर बात कर उसके बेटे के बारे में पूछताछ की.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया - कॉल पर महिला ने दावा किया कि उसका बेटा गोवा के फतोर्दा में एक दोस्त के साथ था..उसके जवाबों को गोलमोल और संदिग्ध पाते हुए पुलिस ने ड्राइवर से कैब को कर्नाटक के नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा..कर्नाटक के चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन में पुलिस को उसके बैग में लड़के का शव मिला और उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने बताया है कि आरोपी डेटा साइंटिस्ट सेठ एक कंसल्टेंसी 'द माइंडफुल एआई लैब' की संस्थापक और सीईओ हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, सेठ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स विशेषज्ञ हैं, जिनके पास डेटा साइंस और स्टार्टअप उद्योग में काम करने का 12 साल का अनुभव है. प्रोफ़ाइल में यह भी कहा गया है कि वह एआई एथिक्स सूची में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में थीं और बोस्टन, मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)