Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"4 साल के बेटे की हत्या, बैग में शव", महिला CEO गिरफ्तार, होटल में खून से खुला राज

"4 साल के बेटे की हत्या, बैग में शव", महिला CEO गिरफ्तार, होटल में खून से खुला राज

पुलिस ने बताया है कि आरोपी सूचना सेठ स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल AI लैब की फाउंडर है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्राइम की प्रतीकात्मक फोटो</p></div>
i

क्राइम की प्रतीकात्मक फोटो

(फोटो: iStock)

advertisement

बेंगलुरु में 39 साल की एक महिला को अपने 4 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. कथित आरोपी एक एआई स्टार्टअप की सीईओ है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी सुचना सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से उस समय पकड़ा गया जब वह अपने बेटे के शव को एक बैग में भरकर कैब से भागने की कोशिश कर रहा थी.

पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है. पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने कारणों में से एक अपने पति से अलग होना बताया है. पुलिस ने आगे बताया कि महिला ने शनिवार को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक लक्जरी अपार्टमेंट में चेक-इन किया था और सोमवार सुबह बिना बेटे के चेक आउट किया था.

हत्या का खुलासा कैसे हुआ?

एक अधिकारी ने बताया कि हत्या का खुलासा तब हुआ जब एक हाउस-कीपिंग स्टाफ का कर्मचारी सोमवार को अपार्टमेंट की सफाई करने गया और उसने कुछ खून के धब्बे देखें. इसके बाद होटल के मैनेजमेंट ने गोवा पुलिस से संपर्क किया और कैलंगुट पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला है कि

आरोपी महिला अपने बेटे के बिना होटल से निकली थी और हाथ में एक बैग था. होटल के कर्मचारियों ने बताया कि आरोपी महिला ने रिसेप्शनिस्ट से उसे बेंगलुरू ले जाने के लिए कैब की व्यवस्था करने के लिए कहा था. होटल के कर्मचारियों ने उसे फ्लाइट लेने की सलाह दी थी, क्योंकि कैब महंगी हो रही थी, लेकिन महिला ने कैब लेने पर जोर दिया.

गोवा पुलिस ने कैब ड्राइवर से संपर्क किया और आरोपी से फोन पर बात कर उसके बेटे के बारे में पूछताछ की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक पुलिस अधिकारी ने बताया - कॉल पर महिला ने दावा किया कि उसका बेटा गोवा के फतोर्दा में एक दोस्त के साथ था..उसके जवाबों को गोलमोल और संदिग्ध पाते हुए पुलिस ने ड्राइवर से कैब को कर्नाटक के नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा..कर्नाटक के चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन में पुलिस को उसके बैग में लड़के का शव मिला और उसे हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने बताया है कि आरोपी डेटा साइंटिस्ट सेठ एक कंसल्टेंसी 'द माइंडफुल एआई लैब' की संस्थापक और सीईओ हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, सेठ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स विशेषज्ञ हैं, जिनके पास डेटा साइंस और स्टार्टअप उद्योग में काम करने का 12 साल का अनुभव है. प्रोफ़ाइल में यह भी कहा गया है कि वह एआई एथिक्स सूची में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में थीं और बोस्टन, मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT