Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: दलित भाई-बहन को कपल समझ पीटा, आरोपियों ने खुद को बताया बजंरग दल सदस्य- FIR

MP: दलित भाई-बहन को कपल समझ पीटा, आरोपियों ने खुद को बताया बजंरग दल सदस्य- FIR

MP Dalit Brother Sister Beaten: मारपीट में पीड़ित युवक के शरीर पर बेल्ट की मार के गंभीर चोट के निशान हैं.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP: भाई-बहन को प्रेमी जोड़ा समझ पिटाई, खुद को बताया बजरंग दल सदस्य- केस दर्ज</p></div>
i

MP: भाई-बहन को प्रेमी जोड़ा समझ पिटाई, खुद को बताया बजरंग दल सदस्य- केस दर्ज

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले में एक दलित भाई बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर कुछ युवकों ने खुद को बजरंग दल का सदस्य बताते हुए उनके साथ बेल्ट से पिटाई की. घटना में 20 साल के अतुल को गंभीर चोटें आई हैं, तो वहीं उसकी बहन मुस्कान को मामूली चोटें हैं. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी एवं SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू की है.

जानकारी के मुताबिक, बसारी गांव का रहने वाले 20 साल के अतुल चौधरी अपनी चचेरी बहन मुस्कान के साथ किसी काम से सटई रोड गए थे. यहां एक मंदिर के पास लगे एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़े होकर दोनों पानी पीने लगे हैं.

पीड़ित युवक अतुल ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ खड़ा ही था कि तीन युवक एक बाइक से आए. "पहले उन्होंने मेरा नाम पूछा और उसके बाद मेरी बहन का और फिर बिना कुछ कहे जातिसूचक शब्द कहते हुए बेल्ट से मारना शुरू कर दिया. तीनों युवक नशे में थे. मारते समय यह कह रहे थे कि तुम चमार होते हुए भी लड़की लेकर मंदिर आए हो."

पीड़ित ने बताया कि

वो लोग लगभग आधे घंटे तक बेल्ट से मारपीट करते रहे. मेरी बहन ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारा. मारपीट करने वाले एक युवक का नाम साहिल साहू है. इसके अलावा दो और लोग उसके साथ थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"बेल्ट से पीटे जाने पर गंभीर चोटें"

घटना 1 सितंबर की है. मारपीट में अतुल के शरीर पर बेल्ट की मार से गंभीर चोट के निशान हैं. दो दिनों तक अतुल डरा रहा लेकिन बाद में परिजनों के कहने पर वह अपनी चचेरी बहन और उसके परिजनों के साथ सिविल लाइन थाना गया. यहां उसने मामले की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

कई धाराओं में दर्ज हुआ केस

मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

अतुल और मुस्कान की शिकायत पर पुलिस ने साहिल साहू और उसके दो साथियों पर धारा 294, 323, 427, 506, 34 के साथ ही SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर, उनकी तलाश शुरू कर दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT