Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रायपुर: सिरफिरे आशिक ने की पेचकस से प्रेमिका की हत्या, शरीर पर मिले 51 घाव

रायपुर: सिरफिरे आशिक ने की पेचकस से प्रेमिका की हत्या, शरीर पर मिले 51 घाव

NCRB के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर रोज तीन हत्याएं और तीन दुष्कर्म के अपराध दर्ज किए जा रहे हैं.

IANS
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>रायपुर: सिरफिरे आशिक ने की पेचकस से प्रेमिका की हत्या, शरीर पर मिले 51 घाव</p></div>
i

रायपुर: सिरफिरे आशिक ने की पेचकस से प्रेमिका की हत्या, शरीर पर मिले 51 घाव

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

मोहब्बत कई बार इंसान को पागल बना देती है और यह पागलपन इस हद तक पहुंच जाता है कि वह अपने सपनों की रानी या सपनों के राजा को क्रूरता से मारने में भी संकोच नहीं करता. ऐसी ही एक मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर में सामने आया है. कहानी है कोरबा की नीलम कुसुम पन्ना की, कभी कुसुम का दोस्त रहा शाहबाज, उसकी जान का दुश्मन बन गया और पेचकस व नुकीली वस्तु से उसके शरीर पर 51 घाव कर जान ले ली.

आरोपी बस में कंडक्टर था. इस दौरान उसकी कोरबा के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र की पंप कॉलोनी में रहने वाली नीलम कुसुम से दोस्ती हो गई. शाहबाज नौकरी करने के लिए गुजरात चला गया, इस दौरान कुसुम और शाहबाज के बीच कुछ दूरियां भी हुई.

वक्त के साथ हुई 'शक की बीमारी'

वक्त गुजरा तो दोनों के बीच फिर से बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया, फिर वक्त के साथ हालात भी बदलें और शाहबाज को इस बात का शक होने लगा कि कुसुम उसके अलावा किसी और से भी बातचीत करती है.

बीते साल क्रिसमस से एक दिन पहले शाहबाज गुजरात से कोरबा और फिर सीधे कुसुम के घर पहुंचता है. उसके यहां क्रिसमस की तैयारी चल रही थी. उस वक्त घर में कोई नहीं था, कुसुम और शाहबाज के बीच विवाद हुआ और उसके बाद शाहबाज ने कुसुम पर पेचकस और नुकीले औजार से ताबड़तोड़ हमले बोल दिया. कुसुम के सीने पर 34 और पीठ पर 16 वार किए गए और इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

इस मामले को 'लव जिहाद' का भी रंग देने की कोशिश हुई, क्योंकि कुसुम का झुकाव ईसाई धर्म की तरफ था और शाहबाज मुस्लिम था.

जब आरोपी पकड़ा गया तो सारी बातें सामने आ गई. शाहबाज गुजरात से छत्तीसगढ़ हवाई जहाज के जरिए पहुंचा था, इस बात की पुष्टि कुसुम के कमरे से हवाई जहाज का टिकट मिलने से भी हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राज्य में कई और भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जब दोस्ती ने मोहब्बत का रूप लिया, तो दोनों एक-दूसरे के लिए जान देने को तैयार रहे, मगर बात बिगड़ी तो जान भी ले ली.

रायपुर में इससे पहले भी हुई हैं इस तरह की घटनाएं

बीते साल जुलाई में राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हथौड़ों से हमला कर हत्या कर दी थी और खुद फांसी के फंदे पर लटक गया था. अर्चना साहू और कमलेश साहू के बीच लगभग एक दशक से ज्यादा मोहब्बत चला, मगर अचानक इन दो के बीच तीसरे व्यक्ति के आने का शक हुआ, तो स्थिति यहां तक पहुंच गई.

एक अन्य मामला रायपुर का है, जिसमें एक युवक और युवती के बीच रिसेप्शन के दिन ही झगड़ा हुआ. युवक ने युवती की हत्या की और उसके बाद उसकी खुदकुशी से मौत का मामला सामने आया. बाद में दोनों के शव बरामद किए गए.

हर रोज तीन हत्याएं

NCRB के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर रोज तीन हत्याएं और तीन दुष्कर्म के अपराध दर्ज किए जा रहे हैं. राज्य में वर्ष 2021 में हत्या के 1057 और दुष्कर्म के 1093 अपराध दर्ज किए गए. पुराने आंकड़ों से तुलना की जाए तो वर्ष 2018 में दुष्कर्म के मामले में राज्य देश में पांचवें स्थान पर था और 2021 में वह 11वें स्थान पर आ गया. अपहरण और डकैती के मामले में स्थिति सुधरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT