Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली:TikTok ऐप पर वीडियो बनाते वक्त गोली चली,युवक की मौत 

दिल्ली:TikTok ऐप पर वीडियो बनाते वक्त गोली चली,युवक की मौत 

TikTok  ऐप लगातार खतरनाक साबित होता जा रहा है. इस पर वीडियो बनाने के चक्कर में हुई मौत

क्‍व‍िंट हिंदी
क्राइम
Published:
प्रतीकात्मक फोटो 
i
प्रतीकात्मक फोटो 
फोटो : iStock 

advertisement

दिल्ली में मोबाइल ऐप TikTok पर वीडियो बनाते वक्त गलती से गोली चलने से एक 19 साल के युवक की मौत हो गई. दो दोस्तों में से एक ने दूसरे पर पिस्तौल तान कर वीडियो बनाने की कोशिश की तभी इससे गोली चल गई और एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल में भर्ती कराने के थोड़ी देर बाद ही युवक की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक सलमान शनिवार की रात को अपने दोस्त सोहेल और आमिर के साथ कार लेकर इंडिया गेट गया था. लौटते वक्त सोहेल सलमान के साथ आगे की सीट पर बैठा था. सोहेल ड्राइविंग सीट पर था. उसने सलमान की ओर पिस्तौल तान कर TikTok ऐप पर वीडियो बनाना चाहा लेकिन इससे गोली चल गई और यह उसके गाल में धंस गई. तीसरा दोस्त आमिर पीछे की सीट पर बैठा था. घटना बाराखंभा रोड पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर के पास हुई थी.

गोली चलते ही आमिर और सोहेल घबरा गए और दरियागंज में सोहेल के रिश्तेदार के घर पहुंच गए. वहां उन्होंने अपने खून से सने कपड़े चेंज किए और रिश्तेदार के साथ सलमान को एलएनजेपी अस्पताल ले गए. अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सलमान ने अपने बयान में दोनों युवकों का नाम बताया. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

युवकों के खिलाफ हत्या और हथियार रखने के आरोप में केस दर्ज

इसके बाद आमिर और सोहैल वहां से फरार हो गए. बाद में सलमान की मौत हो गई.पुलिस के मुताबिक सोहेल, आमिर के साथ एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ हत्या सहित अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है. तीसरे शख्स पर सबूत मिटाने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है कि हत्या इरादतन की गई या गलती से पिस्तौल चल गई थी. सलमान जफराबाद का रहने वाला था.

सलमान के बड़े भाई मोहम्मद आरिफ ने आरोप लगाया कि आरोपी सोहेल मलिक और उसके दोस्तों की हरकतों से तंग आकर उसे उनसे दूर रहने को कहा था. मगर शनिवार रात को वो लोग सलमान को साथ ले गए. सलमान उनके साथ क्रेटा कार में इंडिया गेट गया था.

ये भी पढ़ें : TikTok:पोर्नोग्राफी को लेकर बैन पर सवाल, IFF ने कहा-ये इलाज नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT