Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qक्राइम:उग्रवादियों ने दुष्कर्मी की हत्या की,बेटे ने ली मां की जान

Qक्राइम:उग्रवादियों ने दुष्कर्मी की हत्या की,बेटे ने ली मां की जान

जानिए अपराध जगत की बड़ी खबरें.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
उग्रवादियों ने दुष्कर्मी की हत्या की;बेटे ने ली मां की जान
i
उग्रवादियों ने दुष्कर्मी की हत्या की;बेटे ने ली मां की जान
(फोटो: iStock)

advertisement

मणिपुर: उग्रवादियों ने संदिग्ध दुष्कर्मी की गोली मारकर हत्या की

मणिपुर में उग्रवादियों ने एक संदिग्ध दुष्कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और इस तरह की और भी हत्याएं करने की धमकी दी है. पुलिस ने कहा कि यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ने गुरुवार को घर लौट रहे लाईपरापाम साना निंगथेम (35) की हत्या कर दी. वो इम्फाल पश्चिम जिले का रहने वाला था.

यूएनएलएफ ने पीड़ित पर 26 अप्रैल, 2015 को एक गृहिणी के साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और इस समय वो जमानत पर था.

यूएनएलएफ ने कहा है कि वो मणिपुर में दुष्कर्मियों और यौन अपराधियों को फिर से दंडित करने की कार्रवाई शुरू करेगा. ये संगठन पहले भी ऐसा कर चुका है.

गुजरातः बीमार मां को चौथी मंजिल से फेंक कर मार डाला

गुजरात में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स नेअपनी बीमार मां को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. बूढ़ी लाचार मां ने नीचे गिरते ही दम तोड़ दिया. उसने इस मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की. लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की सख्ती ने कातिल बेटे की करतूत से पर्दा उठा दिया.

ये वारदात 27 सितंबर 2017 की है जिसकी जांच के बाद ये खुलासा शुक्रवार को हुआ.

देखिए कैसे हुआ खुलासा-

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में महिला समेत 2 वर्दीधारी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत 2 वर्दीधारी नक्सली मारे गए. इनकी शिनाख्त की जा रही है. मौके से पुलिस ने बंदूक समेत विस्फोटक सामग्रियां बरामद की हैं. नए साल की शुरुआत में ही बस्तर पुलिस को नक्सली उन्मूलन की दिशा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

बीजापुर एसपी एमआर अहिरे ने कहा कि गंगालूर थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था. कावड़ागांव के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. लगभग एक घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर फरार हो गए. सर्चिंग के दौरान मौके से 3 वदीर्धारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है.

उन्होंने कहा कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 12 बोर बंदूक, एक 303 रायफल, एक देशी कट्टा, विस्फोटक सामग्रियां और भारी मात्रा में रोजमर्रा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान जब्त किए गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

8 करोड़ की हेरोइन तस्करी के आरोप में 2 नाइजीरियाई गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 2 नाइजीरियाई लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 8 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी.

डीसीपी (स्पेशल सेल) संजीव कुमार यादव ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को विकास पुरी से एजेकील चीनेदु को गिरफ्तार किया गया, जहां वो किसी शख्स को हेरोइन देने आया था.

डीसीपी (पश्चिम) विजय कुमार ने बताया कि एक अन्य घटना में पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी से चीमा किंग्सले (39) को लगभग 129 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया.

पाकिस्तान में 2 हिंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शुक्रवार को बदमाशों ने दिन-दहाड़े दो हिंदू अनाज व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, मारे गए दोनों व्यापारी भाई थे और उनकी पहचान दिलीप कुमार और चंद्र माहेश्वरी के रूप में हुई है. शुक्रवार को पाकिस्तान में सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में बाइक पर आए लुटेरों ने दोनों को एकसाथ उनकी दुकान के बाहर गोली मार दी.

हत्या के बाद वहां के हिंदू समुदाय के लोग सड़क पर उतर गए. लोगों ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया, दुकानें बंद कर दी, सड़क जाम कर दिया और धरना भी दिया.लोगों के बढ़ते विरोध को देखते हुए सिंध के गृह मंत्री सोहैल अनवर सियाल ने उमरकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हत्याओं की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही जांच रिपोर्ट की जानकारी लोगों के साथ शेयर करने की बात कही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jan 2018,04:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT