Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qक्राइम: सोमनाथ भारती के खिलाफ केस दर्ज, मेरठ में दरोगा को पीटा

Qक्राइम: सोमनाथ भारती के खिलाफ केस दर्ज, मेरठ में दरोगा को पीटा

पढ़िए- अपराध से जुड़ी बड़ी खबरें Q क्राइम में

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
Qक्राइम : ओडिशा में कटे हाथ मिलने से सनसनी, करोल बाग में फैक्ट्री में आग 
i
Qक्राइम : ओडिशा में कटे हाथ मिलने से सनसनी, करोल बाग में फैक्ट्री में आग 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने वाला 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने वाले अनिल शर्मा को कोर्ट ने 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. शर्मा पर IPC के सेक्शन 186, 323, 334 और 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंकने वाले ने मांगी थी माफी(फोटो: PTI)

आम आदमी पार्टी का दावा है कि अनिल शर्मा बीजेपी का समर्थक है. इसके लिए पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने कई सबूत भी पेश किए हैं. यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल पर हमला हुआ है. इससे पहले भी उन पर स्याही और जूता भी फेंका जा चुका है. वहीं एक रैली के दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था.

सोर्स: आज तक

अमेरिकी टूरिस्ट की अंडमान में हुई हत्या

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के नॉर्थ सेंटीनल आईलैंड में एक अमेरिकी टूरिस्ट के मर्डर का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान जॉन एलेन चाऊ के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, मामला 20 नवंबर का है.

मामले में अभी तक सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ये सातों लोग सेंटीनल की संरक्षित जनजाति के लोग हैं. पुलिस का कहना है यही सात लोग पहले पर्यटक को आईलैंड पर ले गए. फिर वहां उसकी हत्या कर दी.

सोर्स: NDTV

मेरठ: दरोगा को बंधक बनाकर पीटा

मेरठ में डकैती की घटना में शामिल एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की बुरी तरह पिटाई कर दी गई. पहले पुलिस सादे कपड़ों में पहुंची थी. इस बीच आरोपी के परिजनों से पुलिसवालों की हाथापाई हो गई. इसके बाद दरोगा जीप से पहुंचे तो उनको बंधक बनाकर, उनकी पिटाई कर दी गई.

दरअसल, 6 बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के नेता आदिल सिद्दीकी की बहन के घर डाका डाला था. लेकिन भीड़ ने इनमें से तीन को पकड़ लिया था. वहीं तीन फरार चल रहे थे. इन्हीं में से एक को पकड़ने पुलिस पहुंची थी.

सोर्स: अमर उजाला

सोमनाथ भारती के खिलाफ महिला एंकर ने दर्ज कराया केस

दिल्ली विधानसभा के विधायक सोमनाथ भारती पर एक महिला एंकर ने गाली गलौज करने को लेकर केस दर्ज कराया है. मामला सुदर्शन न्यूज नाम के चैनल की डिबेट से जुड़ा है. महिला का आरोप है कि भारती ने उन्हें बीजेपी का एजेंट बताया और उन्हें वेश्यावृत्ति करने को कहा.

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती. (फोटो: द क्विंट)

वहीं सोमनाथ भारती का कहना है कि चैनल ने उनकी बात को तोड़मरोड़कर पेश किया. चैनल ने केवल कुछ सेकंड का ही वीडियो रिलीज किया है. उसके पहले एंकर ने उनकी पत्नी को बीच में लाते हुए बदतमीजी की थी. भारती ने चैनल और महिला एंकर पर मानहानि का मुकदमा करने की भी बात कही है.

सोर्स: न्यूज 18

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ट्रक और जीप की भयंकर टक्कर हुई. इसमें जीप में सवार एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर तौर पर घायल हैं. घटना मालथौन थाना क्षेत्र की है. सभी मृत लोग उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के रहने वाले थे.

ललितपुर के रहने वाले मुरारीलाल साहू के परिवार के लोग एक फलदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने सागर जा रहे थे. साहू वहां पहले से पहुंच चुके थे. घटना सागर के मांदरी फाटक के पास की है. टक्कर में जीप के परखच्चे उड़ गए.

सोर्स: हिंदुस्तान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT