Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qक्राइम:‘घूमर’ डांस पर स्कूल में तोड़फोड़,जल्लीकट्टू में एक की मौत

Qक्राइम:‘घूमर’ डांस पर स्कूल में तोड़फोड़,जल्लीकट्टू में एक की मौत

जानिए अपराध जगत से जुड़ी बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
जानिए अपराध जगत से जुड़ी बड़ी खबरें
i
जानिए अपराध जगत से जुड़ी बड़ी खबरें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

'घूमर' गाने पर डांस करने से स्कूल में तोड़फोड़

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक स्कूल के एनवल फंक्शन के दौरान एक बच्ची ने फिल्म 'पद्मावत' के 'घूमर' गाने पर डांस किया. इससे नाराज होकर करणी सेना के सदस्यों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जावरा थाने के प्रभारी एम. पी. परिहार ने बताया, "सेंट पॉल स्कूल में बच्चे अपनी मर्जी के अनुसार गाना गाने और उस पर डांस करने की तैयारी से आए थे. स्कूल को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कौन किस गाने पर डांस करेगा."

परिहार के मुताबिक, "बच्ची ने 'घूमर' गाने की सीडी दी थी. उसकी सीडी का गाना बजा दिया गया. बच्ची का डांस शुरू होते ही स्कूल मैनेजमेंट ने गाना बंद करा दिया. कार्यक्रम के तीन-चार घंटे बाद करीब 20-25 लोगों का एक ग्रुप स्कूल आया और तोड़फोड़ शुरू कर दी."

MP: 'भारत माता की जय' बोलने पर 31 बच्चों को सजा

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नामली कस्बे के एक स्कूल में 'भारत माता की जय' का नारा लगाने पर कथित तौर पर परीक्षा से हटाए गए 31 बच्चों को लोगों का समर्थन मिला है. लोगों ने नामली कस्बे को सोमवार को बंद रखकर एसडीएम नेहा भारतीय और पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

नामली कस्बे में स्थित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में पिछले दिनों (शुक्रवार) 9वीं क्लास के 31 बच्चों को जमीन पर बैठाया गया और उन्हें एग्जाम भी नहीं देने दिया गया था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्चों ने एसेंबली में 'भारत माता की जय' का नारा लगाया था, जिसकी वजह से उन्हें एग्जाम नहीं देने दिया गया.

ये भी पढ़ें-

Qपटना: बिहार बजट सत्र 26 Feb से शुरू, लालू से जेल में मिले तेजस्वी

तमिलनाडु: जल्लीकट्टू में एक युवक की मौत

तमिलनाडु के मदुरै जिले में सांड को काबू करने के पारंपरिक खेल 'जल्लीकट्टू' को देखने आए एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. डिंडीगुल जिले के रहने वाले कालीमुथू सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था. वो सांड संग्रह केंद्र के पास खड़ा था, जहां उस पर सांड ने हमला कर दिया.

मदुरै के पलामेदु में आयोजित 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम में भी करीब 25 दूसरे लोग घायल हो गए. जल्लीकट्टू तमिलनाडु में पोंगल महोत्सव का हिस्सा है. पलामेदु में करीब 455 सांडों ने भाग लिया था. खेल के नियमों के तहत यदि एक निश्चित समय तक कोई शख्स जानवर के कूबड़ पर लटका रहता है तो उस बुल टैमर को पुरस्कार दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-

Qबुलेट: भारतीय दूतावास पर हमला, लापता तोगड़िया अस्पताल में भर्ती

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PPSC के पूर्व अध्यक्ष को 7 साल जेल

पंजाब के मोहाली शहर की एक अदालत ने सोमवार को पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष रविंदर पाल सिंह को भ्रष्टाचार के एक मामले में सात साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने उनके ऊपर 75 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सिंह को रवि सिद्धू के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें पंजाब के आबकारी और कराधान विभाग में इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से रिश्वत लेने के आरोप में दोषी ठहराया गया है. अदालत ने मामले में पांच दूसरे आरोपियों को बरी कर दिया है.

यूपी: ललितपुर के युवक-युवती आगरा में ट्रेन से कटे

उत्तर प्रदेश के आगरा में रेलवे लाइन पर सोमवार सुबह ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल युवक-युवती पड़े मिले. राहगीरों की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत को घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने मृतकों के पास से मिले बैग में रखे आई कार्ड के आधार पर युवक-युवती की पहचान ललितपुर के बड़ापुरा निवासी अखिलेश और वैष्णवी के रूप में की. पुलिस को शक है कि दोनों में प्रेम संबंध था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT