advertisement
कानपुर के ग्रामीण इलाके में गुरुवार को एक पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पत्रकार पर कई गोलियां दागी. घायल पत्रकार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच पुलिस ने 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पुलिस के मुताबिक, बिल्हौर कोतवाली से करीब 200 मीटर दूर ककवन रोड पर अचानक एक बाइक पर आए 2 हमलावरों ने उन्होंने निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. 5-6 गोलियां लगने के बाद स्थानीय पत्रकार नवीन गुप्ता (32)वहीं गिर गए. अचानक फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर आए और उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. नवीन के परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और 2 बच्चे हैं.
सीएम ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या पर शोक जताया है. उन्होंने डीजीपी सुलखान सिंह को निर्देश दिया है कि जांच पर निजी तौर पर निगाह रख आरोपियों को पकड़ा जाए.
महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ के आरोप में एडिशनल पुलिस सुप्रिंटेंडेंट (एएसपी) राजेंद्र वर्मा को गुरुवार को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वर्मा के खिलाफ एक महिला कांस्टेबल ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस शिकायत की जांच के बाद जहांगीराबाद थाने की पुलिस ने वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वर्मा पुलिस मुख्यालय में ही पदस्थ हैं.
मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक शिक्षिका का मोबाइल चोरी हो गया और उसने थाने में इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करा दी. इससे डरकर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बहरोल थाने से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मगरधा में कक्षा 11वीं के छात्र अजय लोधी ने मंगलवार रात घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छात्र के पिता वीरेंद्र लोधी ने बताया, “हमारा बेटा अजय एक सप्ताह से परेशान दिख रहा था. उसने परेशानी का कारण बताया कि स्कूल की एक शिक्षिका का मोबाइल चोरी हो गया. वो मोबाइल मेरे पास था, तो मैंने मोबाइल शिक्षिका को वापस कर दिया और दर्ज रिपोर्ट वापस लेने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने रिपोर्ट वापस लेने से मना कर दिया.”
थाना प्रभारी रवि उपाध्याय का कहा, “छात्र अजय लोधी ने फांसी लगाई है और शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. स्कूल की शिक्षिका मंदाकनी ठाकुर ने अपने मोबाइल चोरी की रपट अज्ञात नाम से दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है.”
बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र में एक पिता ने दुष्कर्म के बाद गर्भवती हो चुकी अपनी 15 साल की बेटी की समाज के डर से हत्या करने की कोशिश की. पीड़िता के बच जाने के बाद इस मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची. पुलिस के अनुसार, असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव के रहने वाले शख्स ने गर्भवती बेटी को इलाज कराने के बहाने श्मशान घाट ले गया. उसने वहीं गला दबाकर और उसके मुंह में कपड़ा डालकर हत्या करने की कोशिश की. जब उसे लगा की लड़की की मौत हो गई है, तब उसे वहीं छोड़कर वापस घर लौट आया.
सुल्तानगंज के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर हत्या की कोशिश करने के आरोप में सुल्तानगंज थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों में पीड़िता के पिता और दादा शामिल हैं.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने छह महीने पूर्व गांव के ही एक लड़के पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में कुछ बदमाशों ने बुधवार को एक दलित के घर में घुस कर उसकी 16 साल की बेटी की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू ओमप्रकाश ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को कुछ बदमाशों ने अलिहा गांव में दलित गरीबदास के घर में घुस कर उसकी छोटी बेटी का अपहरण करने की कोशिश की. विरोध करने पर घर में पड़े ईंट से उसकी बेटी का चेहरा और सिर कुचल कर हत्या कर दी और पिता और भाई को घायल कर दिया. गरीबदास की बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी.
गरीबदास का आरोप है कि पड़ोसियों ने रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)