Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला को 6 महीने से जंजीरों में बांध रखा था, DCW ने कराया रेस्क्यू

महिला को 6 महीने से जंजीरों में बांध रखा था, DCW ने कराया रेस्क्यू

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक शख्स पर अपनी पत्नी को महीनों से जंजीर में बांधकर कैद करने का आरोप है

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
DCW ने महिला को कराया रेस्क्यू, जंजीर में बांधकर रखता था पति
i
DCW ने महिला को कराया रेस्क्यू, जंजीर में बांधकर रखता था पति
null

advertisement

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक शख्स पर अपनी पत्नी को महीनों से जंजीर में बांधकर कैद करने का आरोप है. दिल्ली महिला आयोग की टीम ने 32 साल की इस महिला को रेस्क्यू कराया है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि इस महिला के साथ मारपीट की जाती थी, टॉर्चर कराया जाता था. इस वजह से मानसिक स्वास्थ्य भी बिगड़ गया है.

फोटो: ट्विटर/स्वाति मालीवाल
फोटो: ट्विटर/स्वाति मालीवाल

उन्होंने बताया कि महिला को ट्रीटमेंट के लिए भेजा जा रहा है और FIR दर्ज कराई जा रही है.

इसी महीने 2.5 महीने की बच्ची को बताया था

इससे पहले 13 अगस्त को मानव तस्करी से संबंधित एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया गया और दिल्ली महिला आयोग ने एक नाबालिग लड़की को बचाया था. इस बच्ची को कई बार बेचे जाने की बात सामने आई है. आयोग ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से इस अभियान को अंजाम के रास्ते तक पहुंचाया था.

बच्ची के पिता को महिला आयोग की टीम के साथ जफराबाद ले जाया गया जहां उसने मनीषा नामक एक महिला के पास बच्ची को बेचा था जो उस वक्त अपने पते पर मौजूद नहीं थी. आयोग की टीम ने बच्ची के पिता को महिला को फोन लगाने को कहा. दोनों के बीच बातचीत के दौरान पता लगा कि उस आदमी ने 40,000 रुपये में अपनी बच्ची को बेचा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Aug 2020,07:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT