advertisement
दिल्ली के सिंघ बॉर्डर (Singhu Border) पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की सुबह किसानों के विरोध प्रदर्शन के मुख्य मंच के पास शख्स का शव एक बैरिकेड्स से लटका मिला.
जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आंदोलन में मौजूद कुछ लोग पुलिस को शव के पास जाने नहीं दे रहे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत ले जाया गया है. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं.
मीडिया से बात करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, "सिंघु बॉर्डर पर निहंगों ने उस व्यक्ति की हत्या कर दी है. किसान मोर्चा जांच में सहयोग करेगा. हत्या के पीछे जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए."
बता दें कि पिछले करीब एक साल से कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की बात कर रहे हैं.
वहीं अब पुलिस की ओर से इस मामले पर बयान आया है. डीएसपी हंसराज ने कहा, "आज तड़के करीब 5 बजे जिस स्थान पर किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है (कुंडली, सोनीपत) उस स्थान पर एक शव हाथ, पैर कटा हुआ पाया गया. कौन जिम्मेदार है इसकी जानकारी नहीं है, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर वायरल वीडियो की जांच की जाएगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)