मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देहरादून डबल मर्डर मिस्ट्री मामला: भाई ने ही जीजा और बहन को उतारा था मौत के घाट

देहरादून डबल मर्डर मिस्ट्री मामला: भाई ने ही जीजा और बहन को उतारा था मौत के घाट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मृतक काशिफ और आरोपित शहवाज दोनों एक ही गांव से हैं.

IANS
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>देहरादून डबल मर्डर मिस्ट्री मामला: भाई ने ही जीजा और बहन को उतारा था मौत के घाट</p></div>
i

देहरादून डबल मर्डर मिस्ट्री मामला: भाई ने ही जीजा और बहन को उतारा था मौत के घाट

(फोटो: iStock)

advertisement

उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून में क्लेमेनटाउन सी-13 स्थित एक घर में मृत मिले पति-पत्नी की मौत का पदार्फाश हो गया है। दोनों ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई है। हत्या की घटना को अंजाम मृतक महिला के भाई ने दिया था। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने आरोपित शहवाज निवासी ग्राम चहलोली, थाना नागल, जिला सहारनपुर, यूपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मृतक काशिफ और आरोपित शहवाज दोनों एक ही गांव से हैं और पूर्व में आपस में दोस्त थे। कुछ वर्ष पहले शहवाज ने अपनी मौसी की लड़की को भगा दिया था। ऐसे में वह और उसका बड़ा भाई शादाब जेल चले गए। उनकी अनुपस्थिति में काशिफ उनके घर आने जाने लगा और उसकी बहन अनम को अपने प्रेमजाल में फंसा दिया।

अनम के नाम पर तीन बीघा पुश्तैनी जमीन थी जो कि काशिफ ने कोर्ट मैरिज के बाद गिरवी रख दी। सब कुछ हाथ से जाते देख आरोपित शहवाज ने अपने जीजा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई, और मौके की तलाश करने लगा।

सात जून को काशिफ ने शहवाज को उत्तरकाशी में अपनी हाइड्रा मशीन पलटने तथा उसके साथ उत्तरकशी चलने की बात कही, जिस पर आरोपित बीते सात जून को अपनी मोटरसाइकिल से सहारनपुर से देहरादून आया और देहरादून से स्विफ्ट डिजायर से दोनों उत्तरकाशी के लिए निकले। उत्तरकाशी पहुंचने पर काशिफ को अनम ने फोन कर बताया कि उसे दर्द उठ रहा हैं, क्योंकि उसकी डिलीवरी होनी थी।

फिर काशिफ ने मोहल्ले की आशा को फोन कर उसके साथ अनम को अस्पताल भेज दिया और दोनों उत्तरकाशी से वापस देहरादून आ गए। उस दिन भी आरोपित काशिफ को मारने की फिराक में था लेकिन उस दिन अनम को पता था कि काशिफ व शहवाज दोनों साथ हैं।

देहरादून से आरोपित अपने गांव चला गया। गांव के लोग शहवाज को मामा बनने की तरह-तरह की बातें बना रहे थे जिससे वह और अधिक गुस्से में आ गया। नौ जून को काशिफ ने शहवाज को फोन कर 10 जून को उत्तरकाशी चलने की बात कहीं जिस पर शहवाज ने उसे इस बार मारने की ठान ली।

10 जून को सुबह साढ़े आठ शहवाज गणेशपुर मोहंड साइड पर अपने दोस्त के कमरे में चला गया, जहां उसने अपना फोन बंद कर दिया और लगभग साढ़े नौ बजे वह काशिफ के कमरे पर पहुंचा।

रात के समय मौका देखकर आरोपित किचन में गया, और वहां से एक चाकू लाकर जमीन पर सोए कासिफ की गर्दन पर उससे वार कर दिया। इसी बीच अनम उठ गई और चिल्लाने लगी, जिस पर आरोपित ने उसका मुंह दबाकर दूसरे हाथ से उसका गला दबा दिया। आरोपित ने नवजात को दोनों के बीच रख दिया और खुद ताला लगाकर फरार हो गया।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT