Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: पुलिस ने कारीगर को डकैत बताकर की थी हत्या, 16 साल बाद परिवार को मिला न्याय

UP: पुलिस ने कारीगर को डकैत बताकर की थी हत्या, 16 साल बाद परिवार को मिला न्याय

16 साल बाद गाजियाबाद की CBI कोर्ट ने दिया दोषी करार, 9 पुलिसकर्मी पाए गए दोषी

शुभम श्रीवास्तव
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>फर्जी एनकाउंटर का पर्दाफाश</strong></p></div>
i

फर्जी एनकाउंटर का पर्दाफाश

Quint Hindi

advertisement

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 16 साल पहले पहलोई और ताईपुर गांव के पास सुरेंद्र ईंट-भट्ठे पर हुए पुलिस एनकाउंटर में राजाराम की मौत हो गई थी. इस एनकाउंटर को अब गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने फर्जी मानते हुए अपहरण कर हत्या के आरोप में सिद्धपुरा थाने में तैनात तत्कालीन थानाध्यक्ष पवन सिंह समेत नौ पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए सजा बरकरार कर दी है. मंगलवार को गाजियाबाद की सीबीआई न्यायालय के विशेष न्यायाधीश परवेंद्र कुमार शर्मा की अदालत ने नौ पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया है. सजा सुनाए जाने को लेकर आज अदालत में बहस होगी.

18 अगस्त 2006 को किया था फर्जी एनकाउंटर

16 साल पहले थाने में तैनात दरोगा अजंट सिंह और सिपाही राजेंद्र के अनुसार द्वारा बनाई गई झूठी कहानी कुछ इस तरह दर्शाई गई थी. पुलिस ने अपनी ही रची कहानी में बताया कि सिढपुरा धुमरी मार्ग पर दरोगा अपने हमराही राजेंद्र के साथ गश्त पर निकले थे. तभी रोड होल्ड अप करने के लिए घात लगाए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस का आरोप है कि बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया था. दरोगा जी ने बहादुरी का परिचय देते हुए आड़ ली और बदमाशों की फायरिंग का बहादुरी से परिचय देते हुए भाग रहे बदमाश राजाराम शर्मा को ढेर कर दिया.

पुलिस की फायरिंग में बदमाशों के पैर उखड़ गए और अन्य बदमाश फरार हो गए. बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में सिपाही राजेंद्र भी घायल हुए. पुलिस ने मृतक राजाराम शर्मा के शव के पास से एक 315 बोर का तमंचा और तीन खोखा, नौ जिंदा कारतूस भी बरामद भी किए थे.

पुलिस के अनुसार बदमाश राजा राम की दो दिन तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने अज्ञात में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाया और लावारिस शव का अंतिम संस्कार कर वाहवाही लूट ली.

अखबार में छपी फोटो से परिजनों ने की पहचान

मृतक राजाराम की पत्नी संतोष कुमारी ने घटना की वास्तविकता बताते हुए कहा - "पुलिस हमारे पति को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पूछताछ के लिए थाने ले गई थी. जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे तो मैं अपने जेठ,देवर और परिजनों के साथ थाना सिढपूरा पहुंची. पूछे जाने पर पुलिस कर्मियों ने गालियां देकर थाने से भगा दिया. दो दिन बाद अखबार में छपी एनकाउंटर की खबर से परिजनों को घटना के बारे में पता चला था."

तत्कालीन SSP से परिजनों ने की थी लिखित शिकायत

मृतक की पत्नी संतोष देवी ने तत्कालीन पुलिस कप्तान राजेश राय से लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए सिढपूरा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष पवन सिंह, एसआई एजेंट सिंह,श्री पाल ठेनुआ सहित सहयोगी पुलिस कर्मी सरनाम सिंह,राजेंद्र कुमार के विरुद्ध तत्कालीन पुलिस कप्तान एटा को शिकायत दी. राजा राम की पत्नी के द्वारा दी गई शिकायत वाले पत्र में पुलिस पर अपहरण कर राजाराम की हत्या कर देने का आरोप था लेकिन मामला पुलिस से जुड़े होने के कारण तत्कालीन एसएसपी ने पीड़ित राजा राम की पत्नी की लिखित शिकायत को ठंडे बस्ते में डालते हुए नजरअंदाज कर दिया.

पीड़ित परिवार ने लिया था निचली अदालत का सहारा

पुलिसिया दरबारों में हाजिरी लगाकर परिजनों ने निचले न्यायालय का सहारा लिया. मामला पुलिस से जुड़े होने के बावजूद निचली अदालत से भी पीड़ित परिवार को निराशा ही हासिल हुई. पीड़ित परिवार ने मामला 156/3 के तहत अदालत में वाद दायर किया जहां से निचली अदालत में वाद खारिज कर दिया.

फिर परिवार ने हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा

निचली अदालत से राहत न मिलने के बाद मृतक राजा राम की पत्नी संतोष कुमारी के जेठ शिव प्रकाश शर्मा और पप्पू, देवर अशोक शर्मा ने पैरवी करते हुए हाईकोर्ट इलाहाबाद का दरवाजा खटखटाया, और CBI जांच की मांग की. हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 1 जून 2007 को सीबीआई को जांच सौंप दी. CBI ने मामले में FIR दर्ज करने बाद जांच शुरू कर दी. करीब ढाई साल तक चली CBI जांच के बाद सीबीआई ने 22 दिसंबर 2009 को 10 पुलिसकर्मियों को अपहरण हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में दोषी पाते हुए न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परिवार ने प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर पर रोक लगाने की मांग की

16 साल बाद मृतक राजाराम के परिजनों को न्याय की आज भी है. मृतक राजा राम की पत्नी संतोष कुमारी और बेटे मोहित कुमार ने समाज में रक्षक की भूमिका अदा करने वाली भक्षक बनी पुलिस के लिए सीबीआई की विशेष अदालत से फांसी की सजा सुनाए जाने की मांग करते हुए कहा,

उत्तर प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर पर भी सवालिया निशान उठाए हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर पर रोक लगाई जाए, जिससे किसी भी गरीब और निर्दोष का परिवार इस तरह ना बिखरे.

जिस समय पुलिसिया कहर से ये परिवार कराह रहा था. उस वक्त राजाराम के बच्चे नासमझ थे. राजाराम की हत्या के समय उम्र लगभग 33 साल थी. राजाराम के बड़े पुत्र मोहित ने बताया,

हमारे पापा की जब पुलिस वालों ने हत्या की तब हम बहुत छोटे थे. जिसके बाद मैंने और मां ने खेतों में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण किया. गांव में हम लोगों को पुलिस वाले धमकियां देते थे, केस वापस ले लो, जिसके बाद में हम लोग डर करके वहां से भाग आए, और बाद में हम लोग अलीगंज में रहने लगे हैं.

मृतक राजा राम की पत्नी ने बताया- "जब पुलिस वाले हमारे पति को पकड़ कर के खींच रहे थे तब हम सभी लोग उनसे हाथ जोड़कर मन्नत मांग रहे थे कि आप छोड़ दीजिए लेकिन उन पुलिस वालों ने एक भी नहीं मानी यह कहते हुए संतोषी कुमारी के आंखों से आंसू छलक उठते हैं"

आगे नम आंखों से अपने परिवार के बारे में बताने लगती है...एक बेटी की शादी कर दी है लेकिन उसकी उसकी मृत्यु हो गई है. हमारे दो लड़के और दो लड़कियां छोटी-छोटी है. उनकी शादी होनी है. मेरे दो लड़के हैं वो कमाने जाते जिसके बाद में घर का भरण पोषण चल रहा है. अब हमको बेटियों की शादी भी करनी है. कोर्ट से मांग है जो हत्यारे हैं उनको फांसी दी जाये.

गाजियाबाद की CBI कोर्ट ने सुनाई सजा

सीबीआई कोर्ट ने एटा के फर्जी एनकाउंटर मामले में सजा सुनाते हुए सिढपुरा थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी पवन सिंह, पाल सिंह ठेनवा, राजेन्द्र प्रसाद, सरनाम सिंह और मोहकम सिंह को हत्या एवम सबूत मिटाने का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 33 हजार का जुर्माना लगाया है. वहीं, बलदेव प्रसाद, सुमेर सिंह, अजय कुमार और अवधेश रावत को सबूत मिटाना और कॉमन इंटेंशन के तहत 5- 5 साल की सजा,11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

7 साल तक कोर्ट में चली सुनवाई,अब हुई सजा

23 अगस्त को संतोष कुमारी ने फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए पांच बार शिकायत स्थानीय पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. एटा के SSP को कोरियर से शिकायती पत्र भेजा, लेकिन उन्होंने भी अनसुना कर दिया. इसके बाद संतोष कुमारी ने हाईकोर्ट की शरण ली. साल-2007 में हाईकोर्ट ने इस केस की CBI जांच का आदेश दिया था.

CBI ने एक जून 2007 को ये केस दर्ज किया और जांच करके 22 जून 2009 में 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी. इसकी सुनवाई गाजियाबाद की CBI अदालत में हुई. CBI अदालत में 4 दिसंबर 2015 को ये केस ट्रायल पर आया. कुल 202 गवाह अदालत में पेश हुए. सुनवाई के दौरान 10 में से 1 पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर अजंट सिंह की मृत्यु हो चुकी है. CBI की अदालत ने बीते मंगलवार को शेष जीवित 9 पुलिसकर्मियों को दोषी करार देते हुए सजा सुना दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT