advertisement
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ऊबीपुर गांव में शनिवार (14 दिसंबर) को कथित रूप से दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाई गई 18 साल की लड़की की गुरुवार सुबह कानपुर के हैलेट अस्पताल में मौत गई. सर्वाइवर का इलाज कर रहे हैलेट अस्पताल के सर्जन डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि फतेहपुर में जली लड़की की गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि पीड़िता की मौत की सूचना फतेहपुर जिला प्रशासन को दे दी गई है. चिकित्सक सिंह ने बताया, "लड़की नब्बे फीसदी से ज्यादा जली थी, उसकी हालत रविवार से ही बिगड़ गई थी. सर्वाइवर को वेंटिलेटर पर रख कर कृत्रिम सांस दी जा रही थी, उसके फेफड़े निष्क्रिय हो गए थे. कई अन्य अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था."
फतेहपुर नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कपिलदेव मिश्रा ने बताया, "अभी चिकित्सकों द्वारा सर्वाइवर के मौत की लिखित सूचना नहीं मिली है, लेकिन गुरुवार सुबह उसकी मौत हो चुकी है. दर्ज मुकदमे में लिखित सूचना मिलने के बाद हत्या की धारा-302 जोड़ी जाएगी. फिलहाल, आरोपी मेवालाल मुकदमा अपराध संख्या-306/19, धारा-376, 452, 307 के तहत जेल में है."
बता दें कि 14 दिसंबर को दोपहर कथित रूप से रिश्ते के चाचा मेवालाल ने सर्वाइवर के ही घर में उसका दुष्कर्म करने के बाद किरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दिया था. हालांकि, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की जांच के हवाले से प्रयागराज परिक्षेत्र के एडीजी सुजीत पांडेय ने दावा किया था कि 'सर्वाइवर और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस मामले में पंचायती फैसले से क्षुब्ध होकर लड़की ने खुद आग लगाई है.'
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)