advertisement
पंजाब में दो सब इंस्पेक्टर के कत्ल के मामले में फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जस्सी खरड़ को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. पंजाब पुलिस और पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में इन दोनों बदमाशों को कोलकाता के न्यूटाउन में मार गिराया गया.
एडीजी वीके गोयल ने बताया कि पुलिस को जैसे पता चला कि इस इलाके में कुछ अपराधी रह रहे हैं. STF मौके पर छापेमारी के लिए पहुंची, जहां पर जसप्रीत और जयपाल पाए गए जो कई मामलों में पंजाब में वांछित थे. पुलिस ने इन गैंगस्टर्स को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन ये फायरिंग करने लगे. ऐसे में जवाबी कार्रवाई की गई और दोनों अपराधी मारे गए. इस पूरे ऑपरेशन में एक इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. बदमाशों से 7 लाख रुपये कैश, 5 हथियार बरामद किया गया है.
जुर्म की दुनिया में आने से पहले नेशनल लेवल का खिलाड़ी था. पुलिसकर्मी का बेटा होने के बावजूद जल्दी मशहूर होने की चाहत ने उसे Hammer Player से चोर और कातिल बना दिया. जयपाल के मशूहर होने की चाहत का अंदाज़ा उसके 3 साल पुराने एक कारनामे से ही लगता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 30 अप्रैल 2016 जयपाल ने अपने राइवल गैंगस्टर और नेता जसविंदर सिंह रॉकी की हत्या कर दी.हत्या के बाद जयपाल ने खुद फेसबुक पर ऐलान किया कि कत्ल उसने किया है.
फेसबुक पर कत्ल का ऐलान करने के बाद जयपाल के हौंसले और बुलंद हो गए. एक साल बाद 2017 में जयपाल और उसके साथियों ने चंडीगढ़ के नज़दीक एक्सिस बैंक की एक कैश वैन से 1.33 करोड़ रुपए की लूट को अंजाम दिया.
लेकिन ये महज जयपाल के कारनामों की शुरुआत थी. 17 फरवरी 2020 को भुल्लर ने अपने भाई अमृतपाल सिंह और कई साथियों के साथ मिलकर लुधियाना के गिल रोड पर 30 किलो सोने की लूट की. अमृतपाल और अन्य तक पुलिस पहुंचने में कामयाब रही. लेकिन जयपाल ने हमेशा की तरह इस बार भी चकमा दे दिया. जयपाल के साथी गैंगस्टर विक्की गोंडर और प्रेमा लाहौरिया एनकाउंटर में मारे गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)