Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉलीवुड का फैन है गैंगस्टर रवि पुजारी, अपराध का कच्चा-चिट्ठा जानिए

बॉलीवुड का फैन है गैंगस्टर रवि पुजारी, अपराध का कच्चा-चिट्ठा जानिए

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
बॉलीवुड का फैन है गैंगस्टर रवि पुजारी, अपराध का कच्चा-चिट्ठा जानिए
i
बॉलीवुड का फैन है गैंगस्टर रवि पुजारी, अपराध का कच्चा-चिट्ठा जानिए
null

advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है. पुजारी अपने धंधे विदेश से संचालित करता था. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से अलग होने के बाद पुजारी पिछले साल सेनेगल में जमानत पर रिहा होने के बाद दक्षिण अफ्रीका भाग गया था, जहां वह ड्रग तस्करी और वसूली के धंधों में लिप्त था. भारतीय खुफिया विभाग के सूत्रों ने कहा कि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में एक दूर-दराज के गांव में पाया गया.

अमर-अकबर-एंथनी से प्रभावित था पुजारी

पुजारी वहां बुर्किना फासो के पासपोर्ट पर एंथॉनी फर्नाडीज के झूठे नाम से रह रहा था. एंथॉनी के नाम से रह रहे पुजारी ने धोखाधड़ी से सेनेगल कोर्ट से जमानत हासिल की थी. आईएएनएस के पास डॉन का नए पासपोर्ट की जानकारी है, जिसमें पुजारी की पहचान बुर्किना फासो निवासी एंथॉनी फर्नाडीज की है. इसमें उसकी जन्मतिथि 25 जनवरी 1961 दिखाई गई है.

फिल्मों के शौकीन पुजारी ने अमर अकबर एंथॉनी फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार से प्रेरित होकर अपना फर्जी नाम एंथॉनी रखा. यह पासपोर्ट 10 जुलाई 2013 को जारी हुआ और आठ जुलाई 2023 तक वैध है. पासपोर्ट में उसका पेशा बतौर एजेंट कॉमर्शियल बताया गया है, जिसका मतलब है कि वह सेनेगल, बुर्किना फासो और अन्य पड़ोसी देशों में नमस्ते इंडिया रेस्तरां श्रंखला चलाने वाला व्यवसायी है.
रवि पुजारी का जाली पासपोर्ट(फोटो-IANS)

सेनेगल में पुजारी के वकील ने कोर्ट में कहा कि वह 'एक व्यवसायी एंथॉनी फर्नाडीज है जैसा कि उसके पासपोर्ट में उल्लेखित है और कोई भगोड़ा नहीं है जैसा कि भारत सरकार ने दावा किया है.'

200 मामलों में वांछित है पुजारी

हत्या, वसूली समेत लगभग 200 जघन्य मामलों में वांछित पुजारी (52) को दक्षिण अफ्रीकी एजेंसियों की सहायता से उसे हिरासत में लिया गया. पुजारी सबसे पहले 2000 के शुरुआती दशक में सुर्खियों में आया था, जब उसने बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों और बिल्डरों से वसूली करना शुरू किया था. वह मुंबई के एक प्रतिष्ठित वकील की हत्या के प्रयास में भी संलिप्त था.

पुजारी की पत्नी पद्मा और बच्चे भी भारत से भाग गए और उनमें से कुछ ने जाली दस्तावेजों से बुर्किना फासो का पासपोर्ट हासिल कर लिया. पुजारी के बेटे ने हाल ही में कथित रूप से ऑस्ट्रेलिया में शादी की है और उसके पास ऑस्ट्रेलिया का पासपोर्ट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT