advertisement
यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के कस्बा मुरादनगर में एक व्यापारी की दिन दहाड़े हत्या (Murder) हो गई है. व्यापारी अपने मोबाइल की दुकान में था जिसे बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी. ये हत्या जहां हुई वहां ठीक सामने पुलिस चौकी बनी है. फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है लेकिव माना जा रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था.
व्यापारी की दुकान रेलवे रोड पुलिस चौकी के ठीक सामने है. गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के व्यापारी जमा हुए और मुकेश को गाजियाबाद के नेहरूनगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों के अनुसार, मुकेश गोयल अस्पताल में मृत अवस्था में लाए गए थे. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
DCP रवि कुमार ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर छानबीन की है. वारदात के खुलासे में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है.
सूत्रों के अनुसार, इस वारदात में मकान के लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है. दरअसल, मुकेश गोयल ने कुछ दिनों पहले रेलवे रोड पर ही एक मकान बेचा है. इस मकान का सौदा 90 लाख रुपए में तय हुआ था. 50 लाख रुपए की रकम मुकेश को मिल चुकी थी लेकिन 40 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर उनका दूसरे पक्ष से कुछ विवाद था. इस हत्याकांड में मुरादनगर थाने के गैंगस्टर शेखर चौधरी के नाम की भी चर्चाएं हैं.
खबर ये है कि शेखर इस विवाद में शामिल था. शेखर पर हत्या, लूट, रंगदारी के 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और फिलहाल वो गाजियाबाद की जेल में बंद है. पिछले दिनों हुए एक और हत्याकांड में भी शेखर का ही नाम आया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)