Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डासना मंदिर में साधु पर हमला, इन सवालों का जवाब कौन देगा ?

डासना मंदिर में साधु पर हमला, इन सवालों का जवाब कौन देगा ?

डासना मंदिर के मुख्य द्वार पर PAC का पहरा है और अंदर स्थानीय पुलिस की सुरक्षा- फिर भी हो गया हमला

पीयूष राय
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>डासना मंदिर में साधु पर हमला</p></div>
i

डासना मंदिर में साधु पर हमला

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

गाजियाबाद के चर्चित डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Temple) में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मंदिर परिषद में सो रहे बिहार निवासी नरेशानंद सरस्वती पर चाकू से हमले के बाद पुलिस प्रशासन पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल उनका इलाज गाजियाबाद के ही एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंदिर के विवादित महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती भी घटना के समय अपने विश्राम कक्ष में मौजूद थे. उन पर लगातार भड़काऊ महिला विरोधी और धर्म विशेष के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप लगता रहा है. यति नरसिंहानंद के करीबी द्वारा मसूरी थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि जांच जारी है लेकिन इस घटना में दो ऐसे सवाल भी निकल कर आ रहे हैं ,जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है:

PAC और स्थानीय पुलिस के पहरे को कैसे भेद गया हमलावर?

मंदिर के मुख्य द्वार पर PAC का पहरा है और अंदर स्थानीय पुलिस की सुरक्षा. यति नरसिंहानंद की सुरक्षा में चार पर्सनल गनर अलग से लगे हुए हैं. इन सारी सुरक्षा को भेदते हुए कोई अभियुक्त इतनी आसानी से मंदिर में कैसे दाखिल हो जाता है?

अगर दाखिल हो भी जाता है तो हमला करके इतनी आसानी से कैसे बाहर निकलने में सफल कैसे हो गया?

चौकस सुरक्षा के बीच खराब CCTV की खबर क्यों नहीं?

पुलिस के मुताबिक मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब निकले हैं. यति नरसिंहानंद को पूर्व में मिली धमकियों और उन पर कथित हमलों की वजह से मंदिर के अंदर सुरक्षा बढ़ाई गई थी. अगर सुरक्षा का मामला इतना ही संवेदनशील था तो स्थानीय पुलिस या मंदिर प्रशासन को सीसीटीवी कैमरे खराब होने की जानकारी क्यों नहीं थी?

हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना यह है कि मामले की तहकीकात चल रही है और अभी तक हमले का कारण या हमले के पीछे जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT