Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: गोपालगंज में AIMIM जिला अध्यक्ष की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

बिहार: गोपालगंज में AIMIM जिला अध्यक्ष की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Gopalganj Crime: 12 फरवरी को गोपालगंज में अपराधियों ने AIMIM जिला अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार में AIMIM के जिला अध्यक्ष के हत्या मामले में तीन लोग हुए गिरफ्तार</p></div>
i

बिहार में AIMIM के जिला अध्यक्ष के हत्या मामले में तीन लोग हुए गिरफ्तार

(फोटो- गोपालगंज पुलिस)

advertisement

बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिला के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की दो दिनों पहले हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बुधवार, 14 फरवरी को बताया कि अब्दुल सलाम की हत्या के मामले में SIT गठन कर जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान फिरोज आलम, मोहम्मद अदुद और मोहम्मद शकुर के रूप में की गई है.

बीते 12 फरवरी की रात गोपालगंज नगर थाना के तुरकाहा पुल के पास अपराधियों ने AIMIM जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

AIMIM के टिकट पर लड़ा था  उपचुनाव

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल सलाम ट्रेन पकड़ने जा रहा था, तभी दो मोटरसाइकिल पर हमलावर आए और उन्हें गोली मार दी. इसके बाद उन्हें तुरकहा के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

अब्दुल सलाम ने 2022 में गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

SIT की टीम गठित की गई थी

हत्या की घटना के बाद उपमंडल पुलिस अधिकारी प्रांजल कुमार द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था ?

जिला अध्यक्ष की हत्या पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी अलोचना की थी. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा था, नीतीश कुमार अपनी कुर्सी-बचाओ खेल प्रतियोगिता से समय मिल जाये तो थोड़ा काम भी कर लीजिए? सिर्फ हमारे ही नेता क्यों निशाने पर हैं? क्या उनके परिवारों को इंसाफ मिलेगा?

ओवैसी ने कहा, गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अल्लाह से दुआ करता हूं कि उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे. पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT