advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गढ़ गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) परिसर में पुलिस पर हुए हमले में नया मोड़ आया है. आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उसे ये कहते हुए सुना जा सकता है कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है. इसके साथ ही उसने सीएए-एनआरसी और कर्नाटक का भी जिक्र किया है.
वीडियो में अहमद ने बताया कि, वो नेपाल से गोरखपुर आया था. आगे वो कहता है कि "टैंपो पर चढ़े, हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना, पुलिस है वहां उसी पर हम हमला कर देंगे और फिर चले जाएंगे, काम तमाम हो जायेगा मेरा." अहमद ने कहा,
एडिशनल डायरेक्टर जनरल (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले ही बताया था कि घटना के पीछे एक बड़ी साजिश है. पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जांच के दौरान आरोपियों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की पुष्टि की जाएगी."
फिलहाल अहमद यूपी पुलिस के एंटी टेरिज्म स्कॉड की हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है. बता दें कि 3 अप्रैल को देर रात एक आईआईटी ग्रेजुएट अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में एंट्री करने की कोशिश की और जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका तो उसने जवानों पर हथियार से हमला कर दिया, जिससे पीएसी के दो जवान घायल हो गए. हालांकि अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे फौरन पकड़ लिया और हमले में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार जब्त कर लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)