advertisement
Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में डबल मर्डर केस से हड़कंप मच गया है. यह वारदात ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हुई है. यहां एक छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली एक छात्रा को गोली मारकर पहले मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. दोनों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच कर जांच में जुट गई है.
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जानकारी दी है कि बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर में पढ़ने वाला अनुज अमरोहा का रहने वाला था. वहीं साथ में पढ़ने वाली छात्रा कानपुर की रहने वाली थी. घटना से पहले दोनों ने डाइनिंग हॉल के सामने कुछ समय बात की और गले मिले. इसके बाद लड़के ने पिस्टल से लड़की को गोली मार दी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाद में लड़के ने हॉस्टल के रुम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली. जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई.
पुलिस ने कहा कि दोनों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है. अनुज और मृतक छात्रा पहले से एक दूसरे के अच्छे मित्र थे जिनका कुछ समय से विवाद चल रहा था.
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा है, “आज यूनिवर्सिटी में दो स्टूडेंट्स की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु से हमें गहरा दुख और पीड़ा हुई है. फिलहाल इस मामले की जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है, और हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. कैंपस में रहने वाले अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं. हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हमारे छात्रों, कर्मचारियों और पूरे समुदाय की सुरक्षा और भलाई है. हम अधिकारियों को उनकी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी गहरी और हार्दिक संवेदनाएं हैं और हम इस कठिन समय में हर संभव तरीके से उनका समर्थन कर रहे हैं.”
सामने आई सीसीटीवी में यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि छात्र ने पहले कुछ देर छात्रा से बातचीत की और उसके बाद छात्रा अपने बचाव के लिए छात्र से हाथापाई करने लगी. जिसके बाद छात्र ने उसे नीचे गिरा कर गोलियां मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा नीचे ही गिरी रही और छात्र अपने साथ लाए बैग में पिस्टल को रख कर वहां से जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पता चला है कि कुछ दिन पहले ही छात्र और छात्रा में अन-बन हो गई थी और दोनों एक दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)