advertisement
बॉलीवुड एक्टर शबाना आजमी को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने पर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक महिला टीचर को सस्पेंड किया गया है. आजमी के रोड एक्सीडेंट के बाद टीचर ने फेसबुक पर उन्हें लेकर आपत्तिजनक शब्द लिखे थे.
गौतमबुद्ध नगर बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुंद प्रसाद ने कहा, 'टीचर ने फेसबुक पोस्ट में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. ये मामला हमारे पास कल आया और उनका कमेंट उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारियों की सर्विस गाइडलाइंस का उल्लंघन था.' उन्होंने बताया कि टीचर को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है. बता दें कि उस महिला टीचर ने कथित तौर पर 'शबाना आजमी की मौत की कामना' की थी.
18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शबाना आजमी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. गाड़ी में जावेद अख्तर भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई थी. इस एक्सीडेंट में शबाना आजमी को गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)