Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वडोदरा: कैफे में बनाया गया था 'कपल बॉक्स', मैनेजर गिरफ्तार

वडोदरा: कैफे में बनाया गया था 'कपल बॉक्स', मैनेजर गिरफ्तार

Vadodara Police ने कैफे के मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>वडोदरा: कैफे में बनाया गया था 'कपल बॉक्स', पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार किया</p></div>
i

वडोदरा: कैफे में बनाया गया था 'कपल बॉक्स', पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार किया

(फोटो: iStock)

advertisement

गुजरात (Gujarat) की वडोदरा पुलिस ने बुधवार (17 मई) को एक कैफे के मैनेजर को गिरफ्तार किया है, जिसमें कथित तौर पर 'कपल बॉक्स' बने थे. पुलिस ने कैफे के मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया. आरोपी बनाए गए मैनेजर की पहचान रहमत अली सैयद (18) के रूप में हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वड़ोदरा के सयाजीगंज पुलिस स्टेशन ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "आरोपी रेस्तरां और कैफे में 'निजी बॉक्स' या 'कपल बॉक्स' लगाने पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए ‘Invisible Café नाम का एक भोजनालय चला रहे थे."

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि;

पुलिस ने बुधवार को परिसर में छापा मारा और चार अलग-अलग केबिन पाए, जिनमें पर्दे इस तरह से लगे थे कि कोई उन्हें देख न सके. पुलिस आयुक्त के आदेशों का उल्लंघन करते हुए ये बंद स्थान, यानी कुछ बक्से भी कैफे के अंदर अंधेरे प्राइवेट जगहों में थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक. करीब एक महीने से रेस्टोरेंट चल रहा था. इंस्पेक्टर आरजी जडेजा ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद कैफे में छापा मारा.

कमरे में पाए गए कपल को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. सयाजीगंज पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में यह इस तरह का तीसरा मामला है. इससे पहले, एक अन्य कैफे के मालिकों और मैनेजरों को एक ही अपराध के लिए दो बार गिरफ्तार किया गया था. आरोपी पर निषेध आदेश के उल्लंघन के लिए IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है और नियम को मुताबिक उसे जमानत दी जाएगी. हम कैफे के मालिक की भी तलाश कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT