Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"दिव्या पाहुजा की हत्या के लिए गडोली के भाई-बहन ने सुपारी दी": FIR में परिजनों का दावा

"दिव्या पाहुजा की हत्या के लिए गडोली के भाई-बहन ने सुपारी दी": FIR में परिजनों का दावा

Sandeep Gadoli Encounter Case की आरोपी दिव्या पाहुजा की 2 जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

वर्षा श्रीराम
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>"गडोली के भाई-बहनों ने दिव्या पाहुजा की हत्या के लिए सुपारी दिया": परिजनों का दावा&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

"गडोली के भाई-बहनों ने दिव्या पाहुजा की हत्या के लिए सुपारी दिया": परिजनों का दावा  

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

गुरुग्राम (Gurugram) में 27 साल की दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जहां मृतका के परिवार ने दावा किया कि यह हत्या 2016 के गैंगस्टर संदीप गाडोली के 'फर्जी मुठभेड़' मामले से जुड़ी हैं, वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हत्या के पीछे कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग और मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह से पैसे वसूलना वजह है.

रिपोर्ट के मुताबिक गडोली मामले में जेल की सजा काट चुकी पूर्व मॉडल दिव्या की मंगलवार, 2 जनवरी को गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मामले में होटल सिटी प्वाइंट (Hotel City Point) के मालिक अभिजीत सिंह (56) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसी होटल में कथित तौर पर दिव्या की हत्या की गई थी.

द क्विंट को मिली FIR की कॉपी में, दिव्या की बहन नैना पाहुजा ने दावा किया है कि दिव्या संदीप गाडोली हत्या मामले में मुख्य गवाह थी और हमें पूरी गारंटी है कि संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और उनके भाई ब्रह्म प्रकाश ने दिव्या की हत्या के लिए अभिजीत सिंह को पैसा दिया था.

गुरुग्राम की पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा कथित तौर पर कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडोली से मिलने से पहले शहर के क्लब में काम करती थी. सूत्रों के मुताबिक 19 साल की उम्र में पाहुजा गाडोली की गर्लफ्रेंड बन गई.

फरवरी 2016 में, गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों द्वारा कथित फर्जी मुठभेड़ में गाडोली की हत्या कर दी गई थी. मामले में पाहुजा को उसकी मां सोनिया के साथ 14 जुलाई 2016 को गिरफ्तार किया गया था. जून 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.

हालांकि, DCP (क्राइम) विजय प्रताप सिंह ने गुरुवार, 4 जनवरी को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम जांच करेंगे कि क्या उनका (गडोली के सहयोगियों का) इस हत्या से कोई संबंध है. हम किसी भी पहलू से इनकार नहीं कर रहे हैं और हर पहलू की जांच करेंगे.

"होटल में कमरे के फर्श पर खून के धब्बे मिले": FIR

शिकायत के मुताबिक गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली नैना और उसका परिवार आखिरी बार दिव्या से 1 जनवरी को मिला था. इससे बाद ही दिव्या की अभिजीत सिंह के साथ कथित मुलाकात हुई थी. आखिरी बार 2 जनवरी को सुबह करीब 11:50 बजे परिवार की बात दिव्या से हुई थी.

FIR में कहा गया है कि जब उन्होंने दिव्या से संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन पर संपर्क नहीं हो सका.

नैना को अपनी सुरक्षा की चिंता है. उसके दावा किया है कि वह नई दिल्ली में साउथ एक्सटेंशन में अभिजीत सिंह के घर गई, जहां उसका दोस्त बलराज मौजूद था. नैना ने FIR में कहा, उसके पास दिव्या का फोन था.

मैंने बलराज से दिव्या का फोन लिया और अभिजीत सिंह के पास गुरुग्राम के होटल में पहुंची, जहां मेरी बहन आखिरी बार मौजूद थी. जब मैंने उससे CCTV फुटेज दिखाने की गुजारिश की तो वह इनकार करता रहा और मुझसे बहस करता रहा. आखिरी में मैंने पुलिस को फोन किया और उन्होंने जांच शुरू की. मुझे अभिजीत के होटल में मेरी बहन का ब्लेजर मिला. जब मैं उसके होटल से वापस आ रही था, तो उसने मुझे मेरी बहन का डेबिट कार्ड और पैन कार्ड सौंपते हुए कहा कि वह इन्हें उसके पास छोड़ गई है.
FIR में नैना पाहुजा ने कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नैना ने शिकायत में आगे कहा कि उन्हें होटल में एक कमरे के फर्श पर खून के धब्बे और एक स्टोर रूम में उनकी बहन की अंगूठी, जूते और अन्य सामान मिले.

FIR में उसने कथित तौर पर हत्या में शामिल होने के लिए एक महिला के बारे में भी बताया और कहा कि उसके बाल लड़कों की तरह कटे हुए थे, उसने काला और सफेद स्वेटर पहना हुआ था.

"साफ दिख रहा है कि दिव्या की हत्या करने के बाद अभिजीत सिंह ने उसके शव को सफेद चादर में लपेट दिया और उसके शव को घसीटकर अपनी नीली BMW कार में रख दिया."

DCP (अपराध) विजय प्रताप ने कहा कि हत्या के दिन सिंह के साथ एक महिला भी थी, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है और हत्या में उसके शामिल होने की बात भी पुष्ट नहीं हो पाई है.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने द क्विंट के साथ बातचीत में बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक अभिजीत सिंह ने कहा कि दिव्या ने उसकी अश्लील तस्वीर को लेकर ब्लैकमेल किया और उससे पैसे वसूले. साथ ही पुलिस गैंगस्टरों के साथ संबंध और संदीप गडोली के भाई-बहनों की भूमिका के एंगल की भी जांच कर रही है. जांच जारी है और जल्द ही और तथ्य सामने आएंगे.

पुलिस को नहीं मिला शव, नैना के फोन के बाद लौटी पुलिस

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि CCTV फुटेज में दिव्या, अभिजीत सिंह और एक अन्य व्यक्ति को 2 जनवरी की सुबह 4.18 बजे होटल में आते देखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि हत्या कथित तौर पर शाम करीब पांच बजे हुई.

पुलिस को कथित तौर पर हत्या के बारे में अनूप से खबर मिली थी, जिसने अभितीज सिंह को होटल पट्टे पर दिया था, लेकिन 2 जनवरी को होटल में पहली बार जाने पर उन्हें शव नहीं मिला.

हालांकि, होटल के CCTV फुटेज से पता चला कि रात 10:44 बजे, पुलिस के जाने के बाद, दो लोग शव को नीली BMW में ले गए.

एक पुलिस सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर द क्विंट को बताया कि लगभग उसी वक्त, पुलिस को नैना का फोन आया और वह होटल लौट आई.

DCP (अपराध) विजय प्रताप ने मीडिया को बताया कि हमें पता चला कि दिव्या कमरा नंबर 111 में थी, जब उसकी बॉडी को मूव किया गया.

3 जनवरी को नैना की शिकायत के आधार पर, गुरुग्राम पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्यों को गायब करना), और 34 (सामान्य इरादा) के तहत FIR दर्ज की.

पुलिस के मुताबिक अभिजीत सिंह ने उन्हें बताया कि दिव्या से उनका परिचय गैंगस्टर बिंदर गुज्जर के जरिए हुआ था, जो 2016 में संदीप गाडोली की हत्या का भी संदिग्ध था.

अभिजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बिंदर गुर्जर को पिछले 15 साल से जानता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT