advertisement
शनिवार को गुरुग्राम में एडिशनल सेशन जज की पत्नी और बेटे को उनके ही सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मार दी, जिसके बाद रविवार को उनकी पत्नी रितू ने दम तोड़ दिया तो वहीं बेटा अभी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. शनिवार को मां-बेटे को गोली मारने के बाद सुरक्षा गार्ड ने जज को फोन किया और उसे बताया कि, “मैंने तुम्हारे बेटे और पत्नी को गोली मार दी है”. ये घटना गुरुग्राम के सेक्टर-49 की है. जिस सुरक्षा कर्मी ने गोली मारी, वो दो साल से उनके साथ था. फिलहाल हेड कॉन्स्टेबल महिपाल पुलिस की गिरफ्त में है.
गुरुग्राम पुलिस ने बताया, "पत्नी को सीने पर और बेटे के सिर पर गोली लगी है." पुलिस ने कहा कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई और इस बात की जांच कर रहे हैं कि सिक्योरिटी गार्ड महिपाल सिंह ने महिला और उनके बेटे पर गोली क्यों चलाई.
ये घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे गुरुग्राम के सेक्टर 49 में घटित हुई है. जब एडिशनल सेशंस जज कृष्ण कांत शर्मा की पत्नी रितु और बेटे ध्रुव शॉपिंग के लिए अपनी गाड़ी से मार्केट गए थे. उनके साथ जज का सुरक्षा गार्ड महिपाल भी था. जब जज की पत्नी और बेटे गाड़ी से उतरे, तो गार्ड ने उनपर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास लोगों की भीड़ जुट गई. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों खून से लथपथ मिले.
वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने वीडियो बना ली, जिसमें पुलिस की वर्दी में एक संदिग्ध हमलावर खून से लथपथ ध्रुव को खींचकर गाड़ी में बिठाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जब वह ऐसा नहीं कर सका तो वह गाड़ी लेकर फरार हो गया. बाद में उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक महिपाल फिलहाल डिप्रेशन में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)