advertisement
हरियाणा (Haryana) के भिवानी में महिला वकील ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आरोप है कि ADJ ने एक वकील के जरिए छेड़छाड़ का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल करवा दिया. इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने ADJ को निलंबित कर दिया है. वहीं महिला वकील ने वीडियो वायरल मामले की पुलिस से शिकायत की है.
एसपी को दी गई शिकायत में महिला वकील ने बताया कि वह पिछले 16 साल से भिवानी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है. 12 अगस्त की दोपहर करीब 2:12 बजे वह अपनी जूनियर एडवोकेट के साथ कोर्ट कंपलेक्स की पहली मंजिल की सीढ़ियों से उतर रही थी. इस दौरान ADJ सेशन कोर्ट की तरफ आ रहे थे. महिला वकील का कहना है कि उन्होंने ADJ को नमस्ते किया. जिसके बाद ADJ ने अपना हाथ उनके कंधे पर रखते हुए उन्हें अपनी ओर खींच लिया और चेहरे से बाल हटाने लगे.
महिला वकील इसकी शिकायत लेकर सेशन जज के पास पहुंची. उन्होंने सेशन जज को बताया कि पूरी घटना कोर्ट परिसर में लगे CCTV कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है. जिसके बाद सेशन जज ने CCTV फुटेज मंगवाई. CCTV फुटेज से उनकी बात की पुष्टि हुई.
आरोप है कि निलंबित ADJ ने 1 सितंबर 2022 को पूरी घटना का CCTV फुटेज अपने साथी वकील की मदद से वायरल करवा दिया. महिला वकील का कहना है कि यह फुटेज उनकी छवि को खराब करने की नीयत से वायरल की गई है. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों से अपनी जान को खतरा भी बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)