Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा: DSP की हत्या, अवैध खनन रोकने गए तो डंपर से कुचला

हरियाणा: DSP की हत्या, अवैध खनन रोकने गए तो डंपर से कुचला

Haryana के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि खनन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा: DSP की हत्या, अवैध खनन रोकने गए तो डंपर से कुचला</p></div>
i

हरियाणा: DSP की हत्या, अवैध खनन रोकने गए तो डंपर से कुचला

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा (Haryana) के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक खनन को रोकने गए डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह तावड़ू में तैनात थे. यहीं की पहाड़ी में उन्हें अवैध खनन की खबर मिली थी. ये घटना नूहं के पचगांव के पास हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डीएसपी सुरेंद्र खनन तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग को लेकर रेड करने गए थे. जैसे ही वो मौके पर पहुंचे तो पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की इसी दौरान माफिया के लोगों ने उनपर डंपर चढ़ा दिया.

इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सख्ती से कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. अनिल विज ने कहा कि खनन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा. आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़े तो लगायेंगें. अनिल विज ने कहा सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.

इस पर हरियाणा पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "डीएसपी तावड़ू सुरेंद्र सिंह ने आज ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी. हरियाणा पुलिस ने वीर अधिकारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी."

बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह मूलरूप से हिसार के रहने वाले थे. उन्हें अंतिम विदाई और सलामी सारंगपुर हिसार के नजदीक आदमपुर में दी जाएगी.

डीएसपी सुरेंद्र सिंह के दो बच्चे हैं एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है. परिजनों को सूचना दी जा चुकी है. डीएसपी के छोटे भाई अशोक को ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर हैं. उन्होंने बताया कि आज सुबह 8 बजे ही बड़े भाई से फोन पर बातचीत हुई थी और बोला था जल्दी घर आऊंगा." उनकी 3 महीने बाद रिटायरमेंट होने वाली थी.

कांग्रेस ने हत्या पर उठाए सवाल 

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने मामले को लेकर ट्वीट किया कि, "BJP-JJP सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे खनन माफिया ने एक और जान ले ली. DSP सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या बताती है कि प्रदेश में बदमाश माफिया का राज स्थापित हो चुका है. इस जंगलराज में ना जनता सुरक्षित है, ना विधायक और ना ही पुलिस खुद. सरकार, माफिया बदमाशों को संरक्षण देना बंद करे."

हरियाणा कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "यह एक दुखद और दर्दनाक घटना है. यह राज्य की वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे डीएसपी पर सरकार को विश्वास वापस हासिल करने की जरूरत है, सख्त कदम उठाएं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jul 2022,02:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT