Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणाः छेड़छाड़ का विरोध किया तो चलती ट्रेन से महिला को फेंका- हुई मौत

हरियाणाः छेड़छाड़ का विरोध किया तो चलती ट्रेन से महिला को फेंका- हुई मौत

महिला रोहतक से टोहना जा रही थी और 9 साल का बेटा साथ था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणाः छेड़छाड़ का विरोध किया तो चलती ट्रेन से महिला को फेंका- हुई मौत</p></div>
i

हरियाणाः छेड़छाड़ का विरोध किया तो चलती ट्रेन से महिला को फेंका- हुई मौत

फोटो- Access by quint

advertisement

हरियाणा (Haryana) के टोहाना से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक शख्स ने महिला को छेड़छाड़ का विरोध करने पर ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. और ये सब महिला के 9 साल के बेटे के सामने हुआ. इसके बाद आरोपी खुद भी डरकर ट्रेन से कूद गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूरा मामला समझिये

मृतका के भाई विजेंदर ने बताया कि 2 सितंबर को देर शाम करीब 7 बजे मेरी बहन अपने मायके रोहतक के गांव खरेंटी से अपने ससुराल टोहाना आ रही थी. बहन मनदीप के साथ 9 साल का भांजा (महिला का बेटा) भी था, रास्ते में टोहाना पहुंचने से कुछ देर पहले ट्रेन का डिब्बा खाली हो गया और अकेले देखकर आरोपी शख्स ने बहन के साथ छेड़छाड़ की और बदतमीजी की तो दोनों के बीच हाथापाई हुई और इसके बाद युवक ने बहन को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया.

यह सब 9 साल के बच्चे के सामने हुआ और उसने टोहाना स्टेशन पर पहुंचने के बाद अपने पिता को सारी घटना के बारे में बताया, रात में परिजन टोहाना स्टेशन से लेकर घटनास्थल के बीच महिला को ढूंढते रहे, लेकिन सुबह 4 बजे जाकर महिला झाड़ियो में मृत मिली, इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने आगे कहा कि, हमारी पुलिस प्रशासन से अपील है कि ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई जाए और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए.

इसके अलावा मृतका के पति हर जिंदर ने कहा कि, वो अपने मायके रोहतक के गांव से चली तब मेरी बात हुई और उसके बाद लगातार ट्रेन में बात होती रही थी, टोहाना पहुंचने से कुछ देर पहले भी मेरी बात हुई और मैं स्टेशन पर पत्नी और बेटे को लेने के लिए पहुंचा था, लेकिन

स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो मेरा बेटा ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे पर खड़ा होकर घबराहट में मुझे पुकार रहा था और कूदने की कोशिश कर रहा था. मुश्किल से मैंने मेरे बेटे को संभाला और उसने बताया कि मां को किसी ने ट्रेन से धक्का देकर फेंक दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

जांच अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि, रात को रोहतक से जाखल आने वाली पैसेंजर ट्रेन में ये घटना हुई है, ट्रेन के टोहाना पहुंचने से कुछ देर पहले महिला को ट्रेन से बाहर फेंका गया, डायल 112 की टीम से हमें घटना की सूचना मिली और उसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया, घटना के दौरान ही ट्रेन से एक शख्स के कूदने की जानकारी मिली, उसे भी गंभीर चोटें लगी हैं, मृतक महिला के 9 साल के बच्चे से घायल शख्स की शिनाख्त करवाई जाएगी, फिलहाल संदिग्ध आरोपी शख्स का अग्रोहा मेडिकल में इलाज चल रहा है.

इनपुट- नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT