Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: मॉडल प्रेमिका के लिए पति ने करवाई टीचर पत्नी की हत्या!

दिल्ली: मॉडल प्रेमिका के लिए पति ने करवाई टीचर पत्नी की हत्या!

एंजल गुप्ता मुंबई में मॉडलिंग के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग भी करती है 

क्‍व‍िंट हिंदी
क्राइम
Updated:
सुनीता तलाक के लिए तैयार नहीं थी. इसलिए मंजीत ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली.
i
सुनीता तलाक के लिए तैयार नहीं थी. इसलिए मंजीत ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली.
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

एक बेवफा पति गर्लफ्रेंड के प्यार में ऐसा अंधा हुआ कि उस पर अपनी ही पत्नी की हत्या करवाने का आरोप लग गया. दिल्ली के बवाना में स्कूल टीचर सुनीता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुनीता के पति मंजीत, उसकी गर्लफ्रेंड एंजल गुप्ता और एंजल का बिजनेसमैन मुंहबोला पिता शामिल है.

एंजल दिल्ली के आरके पुरम इलाके की रहने वाली है. वो मुंबई में मॉडलिंग के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग भी करती है. खबरों के मुताबिक, इन तीनों ने मिलकर सुनीता की हत्या की साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस सुपारी किलर की तलाश में जुटी है.

पति पत्नी और 'वो'

आरोपी पति मंजीत पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. अब तक जो कहानी सामने आई है, उसके मुताबिक एंजल के साथ करीब पांच साल से उसके प्रेम संबंध थे. एंजल का मुंह बोला पिता भी इस रिश्ते के बारे में जनता था.

पुलिस पूछताछ में मंजीत ने बताया कि वो और एंजेल शादी करना चाहते थे. पत्नी सुनीता इस रिश्ते का विरोध करती थी. इस बात पर दोनों में अक्‍सर झगड़ा होता था. मॉडल एंजल लगातार मंजीत पर पत्नी से तलाक लेने का दबाव बना रही थी, लेकिन सुनीता तलाक के लिए तैयार नहीं थी. इसलिए मंजीत ने सुनीता को ही रास्ते से हटाने की ठान ली.

पुलिस हिरासत में मंजीत, एंजल और एंजल का मुंहबोला पिता(फोटो: ANI)
पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए मंजीत ने भाड़े के हत्यारों को सुनीता के नाम की सुपारी दी. एंजल के पिता ने अपने ड्राइवर के जरिए यूपी के दो कॉन्ट्रैक्ट किलर से संपर्क साधा. हत्या करवाने के लिए 10 लाख रुपये दिए गए. इस रकम से से कुछ हिस्सा एंजल के पिता ने भी दिया.

सुनीता की डायरी और CDR से हुआ खुलासा

सुनीता की लिखी एक पर्सनल डायरी और मंजीत और एंजल के मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) में इस साजिश का राज छिपा था. मंजीत और एंजल के अवैध संबंधों और उससे पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों के बारे सुनीता सब कुछ अपनी डायरी में लिखा करती थी. पुलिस ने उसकी डायरी बरामद की है. साथ ही मंजीत और एंजल के कॉल डिटेल रिकॉर्ड ने मामले की गुत्थी सुलझा दी.

29 अक्टूबर को सुनीता को उस वक्त तीन गोलियां मारी गईं, जब वह स्कूटी से अपने स्कूल जा रही थी. फिलहाल दोनों भाड़े के हत्यारे और आरोपी ड्राइवर फरार हैं.

(इनपुट: एजेंसियां)

ये भी पढ़ें - वाराणसी: मॉल में डिस्काउंट नहीं मिला, तो दाग दीं गोलियां, 2 की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Nov 2018,08:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT