advertisement
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के सामूहिक बालात्कार और हत्या मामले में चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. चारों पर हैदराबाद के पास शमशाबाद टोल प्लाजा पर 27 साल की वेटनरी डॉक्टर से रेप कर हत्या का आरोप है. इन्हें अब शादनगर थाने से चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है.
पुलिस ने जोलू शिवा (20), जोलू नवीन (20), मोहम्मद आरिफ (26) और चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलु (20) को मामले में आरोपी बनाया है. चारों नारायणपेट जिले के रहने वाले हैं. उनपर IPC की धारा 302 (हत्या), 375 (बलात्कार) और 362 (अपहरण) का मामला दर्ज किया गया है.
डॉक्टर के परिजनों की FIR दर्ज करने में लापरवाही के मामले में शमशाबाद पुलिस स्टेशन के एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. परिजनों से शिकायत मिलने पर कार्रवाई में देरी के मामले की विभागीय जांच हुई, जिसके बाद इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया. जांच में पाया गया कि घटना की रात इन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें काफी देर तक भटकाया.
महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या की घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार को शादनगर पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर चप्पलें और पत्थर भी फेंके. आरोपी इसी पुलिस स्टेशन में बंद थे और मजिस्ट्रेट ने यहां ही न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. जब पुलिस आरोपियों को वैन में जेल ले जाने लगी, तब भी वाहन पर पथराव हुआ.
हैदराबाद से 50 किमी दूर शादनगर कस्बे के पुलिस थाने के सामने 'हमें न्याय चाहिए' का नारा लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने धरना दिया, जिसमें महिलाएं और छात्र भी शामिल थे. वे आरोपियों को बिना पूछताछ और बिना सुनवाई के जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की. कुछ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन जैसे अपराधियों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है और इन्हें 'एनकाउंटर' में मार देना चाहिए.
साइबराबाद पुलिस के मुताबिक वेटनरी डॉक्टर बुधवार रात करीब 8 बजे क्लीनिक से घर लौट रही थी. रास्ते में उसकी टू-व्हीलर का टायर पंक्चर हो गया. उसने अपनी बहन को कॉल किया, जिसने टू व्हीलर टोल प्लाजा पर छोड़ देने और कैब लेकर घर पहुंचने की सलाह दी. लेकिन इस बीच, दो युवकों ने उसके पास पहुंच कर उसकी गाड़ी ठीक करा देने की बात कही.
थोड़ी देर बाद युवक लौटे और उसे तोंडुपल्ली टोल प्लाजा से 50 मीटर दूर खींच कर सड़क के किनारे लगे ट्रकों के पीछे झाड़ियों में ले गए. वहां उसकी हत्या की और फिर लाश एक अंडर-कंस्ट्रक्शन ब्रिज के नीचे ले जाकर जला दी. पुलिस के मुताबिक महिला के इनरवियर 100 मीटर दूर पड़े मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)