advertisement
बच्चियों के साथ यौन हिंसा की घटनाओं में ज्यादातर उनके परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, पड़ोसी और जान-पहचान के लोग ही शामिल रहते हैं. लिहाजा, आज बच्चे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी ताजा आंकड़े बयां कर रहे हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक करीब 95 फीसदी मामलों में महिलाएं अपनों के ही दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं.
बलात्कार के जारी आंकड़े कहते हैं कि, “2016 में 94.6% बलात्कार केस में आरोपी- भाई, पिता, दादा, बेटा या परिचितों सहित पीड़ित के रिश्तेदार ही हैं.”
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एनसीआरबी के इन आंकड़ों पर चिंता जताते हुए कहा कि हमारे समाज में लड़कियों पर कई बंदिशें लगाई जाती हैं. अब समय आ गया है कि हर घर में लड़कों को बचपन से ही सिखाया जाए कि उन्हें सामाजिक मूल्यों के मुताबिक अपने परिवार और इससे बाहर औरतों से कैसा बर्ताव करना है.
उन्होंने कहा इंटरनेट और सोशल मीडिया पर पोर्न मटीरियल आसानी से उपलब्ध है. ऐसे में माता-पिता को ध्यान रखना होगा कि मोबाइल फोन और कम्प्यूटर पर बच्चे क्या देख रहे हैं, इसकी निगरानी जरूरी है.
(-इनपुट :पीटीआई से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)