Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंदौर में शर्मनाक घटना, बीच सड़क पर मॉडल की स्कर्ट खींचने की कोशिश

इंदौर में शर्मनाक घटना, बीच सड़क पर मॉडल की स्कर्ट खींचने की कोशिश

राह चलते दो शोहदों ने की शर्मनाक हरकत. स्कूटर से गिरकर घायल हुई युवती

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
इंदौर में बीच सड़क मॉडल हुई छेड़खानी का शिकार
i
इंदौर में बीच सड़क मॉडल हुई छेड़खानी का शिकार
(प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock)

advertisement

मध्‍य प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर शिवराज सरकार की ओर से किये गए तमाम दावों के बावजूद महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. खुद को मॉडल बताने वाली इंदौर की एक युवती ने ट्विटर के जरिए आरोप लगाया है कि राह चलते दो शोहदों ने उसकी स्कर्ट खींचने की कोशिश की. इसके साथ ही शोहदों ने उस पर अश्लील टिप्पणी भी की.

युवती के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया में खबर फैलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस-प्रशासन को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं.

क्या है मामला?

युवती ने रविवार को ट्वीट किया, "दो लड़कों ने मेरी स्कर्ट खींचने की कोशिश की और ..." ट्वीट के मुताबिक यह कथित घटना रविवार की है, जब युवती अपने स्कूटर से शहर की एक व्यस्त सड़क से गुजर रही थी.

युवती ने अपने ट्वीट में कहा कि उसने दोनों लड़कों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी गाड़ी से संतुलन खो बैठी और नीचे गिरकर दुर्घटना की शिकार हो गई. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने छिले हुए घुटने की फोटो भी पोस्ट की है.

बहरहाल, युवती के ट्वीट को हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस तेज हो गयी. बाद में युवती ने ट्विटर पर मीडिया से गुजारिश की कि उसका नाम गोपनीय रखा जाये.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएम ने दिया जांच का निर्देश

इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर युवती के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि उसके साथ की गई हरकत 'शर्मनाक' है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और इंदौर के जिलाधिकारी को ट्विटर पर ही निर्देश दिये कि मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द ढूंढकर उनके खिलाफ उचित कदम उठाये जाएं.

सीएम के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

डीआईजी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया, "युवती के ट्वीट की जानकारी मिलने पर मैंने तुरंत ट्वीट कर उसकी हर संभव मदद की पेशकश की थी. लेकिन उसकी ओर से किसी पुलिस थाने में अब तक न तो कोई शिकायत दर्ज करायी गयी है, न ही उसने हमसे किसी तरह का सम्पर्क किया है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर गंभीर कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है. " उन्होंने कहा कि युवती से संपर्क होते ही मामले में उचित कदम उठाये जायेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT