Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा- ''जिंदा है शीना बोरा, कश्मीर में देखी गई''

इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा- ''जिंदा है शीना बोरा, कश्मीर में देखी गई''

इंद्राणी ने शीना के जिंदा होने का दावा करते हुए सीबीआई को खत भी लिखा है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा</p></div>
i

इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा

फोटो- द क्विंट

advertisement

शीना बोरा मर्डर केस (Sheena Bora Murder Case ) में अब नया ट्विस्ट आ गया है. इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjea) ने दावा किया है कि शीना बोरा अभी जिंदा है और कश्मीर में देखी गई है. इंद्राणी ने इसे लेकर सीबीआई को एक खत भी लिखा है.

कैदी के हवाले से इंद्राणी ने किया शीना बोरा के जिंदा होने का दावा

यह खत इंद्राणी ने मुंबई की भायखला सेंट्रल जेल से लिखा है. खत में उसने एक कैदी के हवाले से दावा किया है कि शीना जिंदा है और उसे कश्मीर में देखा गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इंद्राणी की वकील सना रनीस खान ने सीबीआई को खत लिखे जाने की पुष्टि की है. उसने सना का कहना है कि 28 दिसंबर को ट्रायल कोर्ट में शीना बोरा के जिंदा होने संबंधित याचिका वह दायर करेंगी. हालांकि बुधवार को हुई सुनवाई में इससे जुड़ा कोई भी जानकारी कोर्ट के सामने पेश नहीं की गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2015 से भायखला जेल में बंद है इंद्राणी

बेटी शीना के मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी साल 2015 से मुंबई की भायखला सेंट्रल जेल में बंद है. 25 वर्षीय शीना इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी थी, जिसे वह हर किसी अपन बताती थी. इंद्राण की गिरफ्तारी के तीन महीने बाद उनके पति पीटर मुखर्जी को भी हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

जांच में सामने आया था कि इंद्राणी को अपनी बेटी शीना और पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी के रिश्ते से ऐतराज था. इसके अलावा शीना ने इंद्राणी से उसके का खुलासा करने की भी धमकी दी थी, जिसके बाद ही इंद्राणी ने हत्या का फैसला लिया.

पूर्व पति और ड्राइवर की मदद से बेटी की हत्या का है आरोप

जांच में यह दावा किया गया है कि इंद्राणी ने ही शीना की हत्या की थी, जबकि इस काम में उसकी मदद दूसरे पति संजीव खन्ना और श्यामवर राय ने की थी. हत्या के बाद इंद्राणी ने शीना के विदेश में होने की बात कहकर लबे समय तक सबको अंधेरे में रखा था, लेकिन किसी अन्य मामले में गिरफ्तार हुए उसके ड्राइवर ने पूरी खोल दी.

पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन 2015 में सीबीआई ने केस की जांच अपने हाथों में ले ली. पीटर मुखर्जी ने इंद्राणी से 2019 में तलाक ले लिया है और 2020 से ही वह बेल पर बाहर है. मामले में 2017 से ट्रायल चल रहा है और अब तक 60 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT