advertisement
जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा को रिहा कर दिया गया है. जेसिका की बहन सबरीना लाल, जिन्होंने इंसाफ पाने और मनु शर्मा को जेल में पहुंचाने के लिए दिन रात एक कर दिया था. उनका कहना है कि उन्हें मनु शर्मा के तिहाड़ जेल से रिहा हो जाने पर 'कोई आपत्ति' नहीं है. हालांकि, वो ये भी कहती हैं कि उम्मीद है कि 21 साल पहले की गई गलती को मनु शर्मा दोबारा न दोहराए.
बता दें कि मनु शर्मा को 14 साल सजा काटने के बाद 1 जून को रिहा कर दिया गया है. इस मर्डर केस की कहानी शुरू हुई दिल्ली के एक रेस्टोरेंट से, जहां मनु शर्मा और जेसिका लाल दोनों मौजूद थे. 29 अप्रैल 1999 की रात रेस्टोरेंट में मनु शर्मा ने जेसिका लाल की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने शराब परोसने से इनकार कर दिया था. मनु शर्मा हरियाणा के बड़े नेता विनोद शर्मा का बेटा है.
सबरीना ने कहा, बात ये है कि सभी ने मिलकर इंसाफ के लड़ाई लड़ी. मेरा हमेशा से ये कॉन्सेप्ट रहा है कि उसे सजा मिलनी चाहिए थी, क्योंकि वो सभी साल 2006 में आजाद हो गए थे.तब मेरा मकसद यही था कि उसे सजा मिलनी ही चाहिए थी और उसके अपराध के लिए उसे दोषी ठहराया जाना चाहिए था. और उसे दोषी ठहराया गया और मुझे लगता है कि उस हद तक न्याय मिला. इसलिए मुझे नहीं लगता कि लोगों को उसके रिहा किए जाने के कारण खराब महसूस करना चाहिए.
बता दें कि दिसंबर 2006 में हाईकोर्ट ने मनु शर्मा को 50 हजार रुपये जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस सजा को बरकरार रखा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)