Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jharkhand के दुमका में स्पेनिश टूरिस्ट से गैंगरेप, 3 आरोपी हिरासत में लिए गए: पुलिस

Jharkhand के दुमका में स्पेनिश टूरिस्ट से गैंगरेप, 3 आरोपी हिरासत में लिए गए: पुलिस

Dumka News: पुलिस के मुताबिक, स्पेनिश महिला पश्चिम बंगाल से दुमका के रास्ते नेपाल जा रही थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>Jharkhand: दुमका में स्पेनिश टूरिस्ट से कथित गैंगरेप, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया</p></div>
i

Jharkhand: दुमका में स्पेनिश टूरिस्ट से कथित गैंगरेप, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में एक स्पेनिश टूरिस्ट से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला ने कुल सात लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने इस वारदात में शामिल होना कबूल किया है. वहीं अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं. जानकारी के मुताबिक मामला, 1 और 2 मार्च की दरमियानी रात का है. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?

एसपी दुमका पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि "शुक्रवार 1 मार्च की रात को साढ़े 10-11 बजे दो लोगों को गश्ती को दौरान सड़क किनारे खड़े देखा गया. जिसके बाद गश्ती टीम ने उनसे बात की तो महिला ने गैंगरेप की बात बताई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया." इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें करीब एक-डेढ़ बजे वारदात की सूचना मिली.

"सुराग के आधार पर हम लोगों ने कुछ लोगों को डिटेन किया है. उन लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एक लड़के ने अन्य आरोपियों के नाम बताए हैं. जिनकी तलाश के लिए हमने विशेष टीम का गठन किया है."

SP ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की जा रही है. FSL और CID की टीम की भी मदद ली जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, महिला पश्चिम बंगाल से दुमका के रास्ते नेपाल जा रही थी. रात हो जाने की वजह से वह हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट गांव के पास रुकी थी. महिला के साथ एक पुरुष भी था. महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

बीजेपी ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "स्पेनिश महिला के साथ हुई बलात्कार की घटना से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है. पीड़ित महिला के साथ पुलिस अधिकारियों ने भी जिस तरह का व्यवहार किया, वह अमानवीय है."

"मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी से हमारी मांग है कि, दोषियों को ऐसी कठोर सजा दें जो एक नजीर बन जाए. साथ ही गड़बड़ी करने वाले थाने से लेकर जिले तक के छोटे-बड़े पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. इसलिए भयमुक्त वातावरण बनाएं ताकि देश विदेश के पर्यटक यहां सुरक्षित रूप से भ्रमण कर सकें."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT