advertisement
केरल के अलप्पुझा से दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है.अलप्पुझा के करालाकम में सड़क के किनारे स्थित एक घर के बाहर खेल रही नौ महीने की बच्ची घुटने के बल चलते हुए सड़क पर आ गई और वहां से गुजर रही एक कार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि बच्ची शिवांगी खेल रही थी और इस दौरान घुटने के बल चलकर सड़क पर पहुंच गई. अंधेरा होने की वजह से उसे कोई देख नहीं पाया और शाम छह बजकर 30 मिनट पर एक कार की चपेट में आ गई.पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां उसे एक निकटतम अस्पताल भी लेकर गई लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
पिछले साल सितंबर में जीप में बैठी एक मां की गोद से एक साल का बच्चा घने जंगल में जा गिरा था. इसके बाद वह घुटनों के बल चलकर राजमाला की जांच चौकी पर पहुंच गया. माता-पिता को बच्चे के अपने पास नहीं होने का पता कई किलोमीटर की यात्रा के बाद चला.
जांच चौकी पर मौजूद वनकर्मियों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उसे उस एक मार्ग पर घुटनों के बल चलते हुए पाया. घने जंगल में स्थित इस मार्ग का उपयोग हाथी समेत तमाम जंगली जानवर करते हैं.
बच्चे का बचना एक चमत्कार माना गया, क्योंकि गिरने के कारण उसके माथे और सिर पर सिर्फ मामूली चोट आई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)