Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पैसा, सेक्स और 'नरभक्षी'...केरल मानव बलि केस में कितने खुलासे ?

पैसा, सेक्स और 'नरभक्षी'...केरल मानव बलि केस में कितने खुलासे ?

Kerala Human sacrifice: पुलिस ने कहा कि शवों में से एक के 56 टुकड़े कर दिए गए. तीन गड्ढों से शव के अंग मिले हैं.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>Kerela: पुलिस को शक, आरोपियों ने मानव बलि के बाद महिलाओं के शव से खाया मांस</p></div>
i

Kerela: पुलिस को शक, आरोपियों ने मानव बलि के बाद महिलाओं के शव से खाया मांस

(फोटो- altered by quint)  

advertisement

केरल में एक दंपत्ति ने जल्दी अमीर बनने के लिए "मानव बलि" (Kerala Killing) का सहारा लिया, पुलिस के मुताबिक इन पर दो महिलाओं की निर्मम हत्या और फिर उनके शव से मांस खाने का भी आरोप है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सी नागराजू ने बुधवार, 12 अक्टूबर को कहा कि मोहम्मद शफी, उर्फ रशीद, केरल के पथानामथिट्टा जिले में चौंकाने वाली 'मानव बलि' दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जिसे अपने पीड़ितों को चोट पहुंचाने से सुख (Sadistic Pleasure) मिलता था.

पुलिस ने कहा कि पीड़ितों रोसेलिन और पद्मा को गला घोंटने से पहले बांध दिया गया और प्रताड़ित किया गया. महिलाओं के स्तन काट दिए गए और खून बहने दिया गया. पुलिस प्रमुख ने कहा कि शवों में से एक के 56 टुकड़े कर दिए गए हैं. तीन गड्ढों से शव के अंग मिले हैं.

इस घटना का मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी है जिसने महिलाओं को भगवल सिंह और उनकी पत्नी लैला के घर में फुसलाया. शफी 2020 के एक 75 वर्षीय महिला पर यौन उत्पीड़न के मामले में जमानत पर बाहर था.

शफी ने कथित तौर पर पीड़ितों को अश्लील फिल्म में काम करने के लिए पैसे देने का वादा किया था. पुलिस ने कहा कि उसी समय उसने भगवल सिंह और लैला को अपनी वित्तीय परेशानियों को खत्म करने और अमीर बनने के लिए मानव बलि देने की "सलाह" दी.

कोच्चि के पुलिस प्रमुख सीएच नागराजू ने कहा,

"ऐसी संभावना है कि आरोपियों ने पीड़ितों की हत्या करने के बाद शरीर के अंगों को खा लिया हो. इसकी जांच की जा रही है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है."
सीएच नागराजू, कोच्चि

नागराजू ने कहा कि मामले में शफी का पहला मकसद पैसों से सम्बंधित नहीं था, बल्कि उसकी सेक्स-अपराधों से सम्बंधित प्रवत्ति से था. उन्होंने कहा, "शफी और दंपति के बीच कोई बड़ा लेन-देन नहीं हुआ. हम इसकी आगे जांच करेंगे."

सीपीआई(एम) के एक प्रवक्ता पीआर प्रदीप ने कहा, "उन्होंने हमारे साथ काम किया, लेकिन हमारी पार्टी के सदस्य नहीं थे. वह एक समय में प्रगतिशील व्यक्ति थे, लेकिन दूसरी शादी के बाद, वह एक धार्मिक व्यक्ति बन गए. यह उनकी पत्नी का प्रभाव हो सकता है."

हत्याओं का पता चलने पर पुलिस पद्मा के लापता होने की जांच कर रही थी. महिलाओं के फोन शफी के पास मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज और उसके द्वारा छोड़ी गई एक कार की मदद से उसका पता लगाया गया. इस जांच ने पुलिस को पथानामथिट्टा के घर तक पहुंचाया, जहां भगवल सिंह और उनकी पत्नी ने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT