advertisement
कौशाम्बी निवासी पीड़ित मोहम्मद फरीद ने बीएसपी पदाधिकारी(BSP officer) पर 30 लाख की ठगी का आरोप लगाया है. आरोप है कि कौशाम्बी के सिराथू विधानसभा सीट से टिकट के नाम पर उनसे 30 लाख रुपये मांगे गए थे. टिकट की रकम लखनऊ मंडल कार्यालय आशियाना में ली गई थी. इस लेन-देन की रसीद भी दी गई थी लेकिन रकम हड़पने वालों के फोन बंद जा रहे हैं. पार्टी की बदनामी न हो इसलिए एक हफ्ते तक बीएसपी नेता पीड़ित को दिलासे देते रहे.लेकिन अब पीड़ित मोहम्मद फरीद ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित ने नगर पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में लिखा " मैं साल 2012 में कांग्रेस का प्रत्याशी था. करीब दो सप्ताह पहले मेरे पास लखनऊ बसपा कार्यालय से भास्कर जी का फोन आया कि इस बार मेरा टिकट हो जाएगा. भास्कर ने बताया कि टिकट का रेट ढाई से तीन करोड़ चल रहा है लेकिन पिछली बार आपके साथ धोका हुआ था इसलिए आपको 70 लाख रूपये में टिकट मिल जाएगी. मैंने इतनी रकम देने से इनकार किया,तो इसके बाद बात 30 लाख रूपये में तय हुई.
उन्होंने आगे बताया कि जब 24 नवंबर 2021 को मैं मायावती के आवास पहुंचा और भास्कर जी को कॉल किया, तो उन्होंने बताया कि बहन जी से मुलाकात का समय शाम 6 बजे है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछली बार आपके साथ धोखा हुआ था ये बात बहन जी जानती हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद सुरेन्द्र नाम के व्यक्ति को मैंने 30 लाख दिए और मुझे रसीद दी गई, लेकिन अभी तक मुझे टिकट नहीं मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)