Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: सिवनी में पुलिस टीम पर हमला, हेड कांस्टेबल को गोली लगने से मौत

MP: सिवनी में पुलिस टीम पर हमला, हेड कांस्टेबल को गोली लगने से मौत

MP Seoni News: पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए हेड कांस्टेबल पर गोली चलाई थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP: सिवनी में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, हवलदार शहीद</p></div>
i

MP: सिवनी में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, हवलदार शहीद

(स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में गुरुवार (18 जनवरी) रात 10 बजे अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें गोली लगने से हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

मामले की जानकारी देते हुए SP राकेश सिंह ने बताया कि हमला करने वालों में दो लोग भिंड के हैं और दो मंडला जिले के नैनपुर के निवासी हैं.

दरअसल, आरोपी ने अपने तीन साथियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर गोली चलाई थी.

कुछ अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम छिंदवाड़ा बाइपास गई थी और टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया था, चौथे आरोपी ने अपने साथियों को बचाने के लिए गोली चला दी. इसमें हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर घायल हो गए, गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया. बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
राकेश कुमार सिंह, एसपी

उन्होंने कहा कि फरार आरोपी भिंड जिले का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपियों में भी एक भिंड का निवासी है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

SP राकेश सिंह

(स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

एसपी ने आगे कहा कि आरोपी अलग-अलग अपराधों में संलिप्त थे, उनको पकड़ने के लिए डूंडा सिवनी थाने की पुलिस टीम गुरुवार रात करीब 10 बजे छिंदवाड़ा बाइपास क्षेत्र में गई थी. पुलिसकर्मियों पर भिंड जिले के रहने वाले एक आरोपी ने फायरिंग कर दी.

वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को नागपुर रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT