advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस ने आखिरकार 6 महीने से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी करण मोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है. करण मोरवाल बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा है. करण मोरवाल पर कांग्रेस पार्टी की ही एक महिला नेता ने रेप (Rape) का आरोप लगाया है.
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया, "करण मोरवाल (30) को इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर मक्सी के पास से पकड़ा गया है. ये महिला थाना और क्राइम ब्रांच का संयुक्त ऑपरेशन था. हमें सूचना मिली थी कि करण उज्जैन में है, जिसके बाद हम लोग उज्जैन गए. हमें खबर थी कि वो एख सफेद रंग की कार से आने वाला है, हम लोगों ने नाकाबंदी की और कार को रोका, जिसमें करण मौजूद था. गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है."
दरअसल, 2 अप्रैल को इंदौर के महिला थाने पर यूथ कांग्रेस से जुड़ी एक युवती ने करण मोरवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया कि करण ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर करण की तलाश शुरू कर दी. लेकिन करण गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया.
करण मोरवाल की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, साथ ही इन्दौर पूलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम तक रखा था. इधर, पीड़ित युवती ने तीन बार मध्यप्रदेश के गृहमंत्री से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई थी और गृहमंत्री ने भी हाल ही में गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिए थे.
आखिरकार मंगलवार को करण मोरवाल को गिरफ्तार कर इंदौर के महिला थाने पर लाया गया, जहां से पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, ताकि कथित दुष्कर्म के साथ-साथ इतने दिनों तक फरार रहने और किन लोगों ने उसकी मदद की इसका पता चलाया जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)