Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20193 दिन 3 हत्याएं- पैटर्न एक, 6 लोगों की जान ले चुके सीरियल किलर को पुलिस ने पकड़ा

3 दिन 3 हत्याएं- पैटर्न एक, 6 लोगों की जान ले चुके सीरियल किलर को पुलिस ने पकड़ा

सीरियल किलर ने सागर में 4, भोपाल और पुणे में 1-1 हत्याओं को अंजाम दिया.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>भोपाल से गिरफ्तार हुआ MP का सीरियल किलर</p></div>
i

भोपाल से गिरफ्तार हुआ MP का सीरियल किलर

(फोटो: CCTV स्क्रीनशॉट Accessed by The Quint)

advertisement

मध्य प्रदेश में सिक्योरिटी गार्ड की एक के बाद एक हत्याओं से सनसनी मचाने वाले सीरियल किलर (MP Serial Killer) को पुलिस ने 2 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीरियल किलर को भोपाल से गिरफ्तार किया. अब एक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी सो रहे चौकीदार पर हमला करते हुए देखा जा सकता है.

सीरियल किलर ने सागर में 4, भोपाल और पुणे में 1-1 हत्याओं को अंजाम दिया.

सीरियल किलर की पहचान शिव प्रसाद के तौर पर हुई है. वो एक ही तरीके से हत्याओं को अंजाम देता था. शिव प्रसाद रात में बाहर सोने वाले सिक्योरिटी गार्डों के सिर पर वार कर उनकी हत्या करता था. कहा जा रहा है कि आरोपी मोबाइल और पैसे के लिए वारदात को अंजाम देता था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3 हत्याएं सागर और 1 भोपाल में

  • 28 अगस्त को सागर के कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में ट्रक बॉडी रिपेयरिंग के कारखाने में चौकीदारी करने वाले कल्याण लोधी की सोते समय हथौड़ा मार कर हत्या की गई थी.

  • 30 अगस्त को सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभू शरण शर्मा कि सोते समय पत्थर से कुचलकर हत्या की गई.

  • 1 सितंबर को सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना गांव में निर्माणधीन मकान में सो रहे चौकीदार मगन अहिरवार पर फावड़े से हमला किया गया था. हमले में बुरी तरह जख्मी मगन को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया, लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई.

  • 2 सितंबर को भोपाल के बैरागढ़ इलाके में गोरा जी मार्बल एंड टाइल्स के चौकीदार सोनू वर्मा की भी उसी पैटर्न मेंं हत्या कर दी गई.

ऐसे पकड़ में आया हत्यारा

एक मोबाइल फोन से सीरियल किलर पुलिस की पकड़ में आया. एक हत्या को अंजाम देने के बाद वो पीड़ित का मोबाइल फोन अपने साथ ले गया, जिसे ट्रैक कर पुलिस ने उसे धर दबोचा.

KGF फिल्म से प्रेरित था सीरियल किलर

सूत्रों के मुताबिक, सीरियल किलर का कहना है कि वो KGF फिल्म से प्रेरित था. भविष्य में उसकी पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की योजना थी. वो हत्याएं कर के फेमस होना चाहता था.

(इनपुट- जूही अली)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT