Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्रिटेन में अंधाधुंध फायरिंग: शख्स ने 3 साल की बच्ची समेत 5 लोगों की हत्या की

ब्रिटेन में अंधाधुंध फायरिंग: शख्स ने 3 साल की बच्ची समेत 5 लोगों की हत्या की

ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने 6 मिनट की गोलीबारी में 3 साल की एक बच्ची समेत पांच लोगों की हत्या कर दी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
न्यूयॉर्क राज्य में गोलीबारी, 9 घायल
i
न्यूयॉर्क राज्य में गोलीबारी, 9 घायल

फाइल फोटो

advertisement

दक्षिणी ब्रिटिश शहर प्लीमथ में एक शख्स ने 6 मिनट की गोलीबारी में 3 साल की एक बच्ची समेत पांच लोगों की हत्या कर दी. उसके पास एक पम्प-एक्शन शॉटगन थी. पुलिस इसे घरेलू हिंसा का मामला मान रही है.

यूनाइटेड किंगडम में इस तरह के बड़े पैमाने पर गोलीबारी (Mass Shooting) का होना दुर्लभ है, क्योंकि वहां पर बंदूक का स्वामित्व रखने वाले अपेक्षाकृत कम लोग है. गुरुवार को हुई हिंसा बीते एक दशक से अधिक समय में हुई इस तरह की सबसे भयानक घटना है.

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हत्या करने वाला व्यक्ति एक 22 वर्षीय क्रेन ऑपरेटर है. उसका नाम जेक डेविसन है. पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम को उसने 5 लोगों को गोली मारने के बाद खुद पर ही बंदूक तान ली.

पुलिस को गोलीबारी करने का अभी तक कोई उद्देश्य नहीं पता चल सका है, लेकिन यह तय है कि यह आतंकवाद या ऐसे किसी संगठन से जुड़ा मामला नहीं है. हालांकि वे डेविसन का कम्प्यूटर खंगाल रहे हैं.
मुख्य कांस्टेबल शॉन सॉयर के अनुसार,

गोलीबारी गुरुवार शाम करीब 6 बजे शुरू हुई. डेविसन ने पहले एक 51 वर्षीय महिला को गोली मारी, जिसे डेविसन जानता था. इसके बाद वह बाहर गली की ओर दौड़ा, और
वहां उसने तुरंत एक युवती को, उसके 43 वर्षीय पुरुष दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी.

इससे पहले कि फायरआर्म्स अधिकारी उससे निपट पाते, उसने खुद पर ही बंदूक तान दी. मात्र कुछ मिनटों की यह घटना बहुत ही भयानक थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हेड कॉन्स्टेबल सॉयर के अनुसार, वह निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि डेविसन को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं या नहीं. लेकिन डेविसन के पास शस्त्र का लाइसेंस था.

इंटरनेट पर पोस्ट किए गए वीडियो में, डेविसन ने शिकायत करते हुए कहा है कि उसने किशोरावस्था में वर्जिनिटी नहीं खो सकी और शारिरिक संबंध बनाने का अवसर नहीं मिलने की वजह से वह फ्रस्टेशन में है.

ब्रिटेन ने पिछले कई वर्षों में कई घातक आतंकवादी हमलों का सामना किया है. जून 2010 में उत्तरी इंग्लैंड के कुम्ब्रिया में एक टैक्सी-चालक ने 12 लोगों को मार डाला और फिर खुद को गोली मार ली थी. उसके बाद इस तरह की यह सबसे बड़ी सामूहिक हत्या है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Aug 2021,11:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT