Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Love, ब्रेकअप और मर्डर! मेरठ प्रेमी युगल की गोली से मौत केस में पुलिस का खुलासा

Love, ब्रेकअप और मर्डर! मेरठ प्रेमी युगल की गोली से मौत केस में पुलिस का खुलासा

लड़की के घर में ही दोनों का शव मिला.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>Meerut Murder case में पुलिस का खुलासा</p></div>
i

Meerut Murder case में पुलिस का खुलासा

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में एक युवक ने ब्रेकअप के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मार दी और फिर खुद की भी जान ले ली. पुलिस ने बताया कि शुभम, साक्षी के नए बॉयफ्रैंड से बहुत परेशान था. वारदात वाली जगह से दो खोखा कारतूस और शुभम की जेब से 5 जिंदा कारतूस मिले हैं.

घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारी गोली 

मेरठ के पेपला गांव में शुभम ने 19 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. साक्षी का कत्ल करने के बाद शुभम ने फिर से तमंचा लोड किया और अपनी कनपटी पर लगा कर धांय से गोली चला दी.

ब्रेकअप के बाद बौखला गया था शुभम?

शुभम और साक्षी का रिलेशन करीब 2 साल का था. कुछ दिनों पहले ही ब्रेकअप हो गया था. आरोप है कि साक्षी को नया साथी मिल गया था. ब्रेकअप की वजह तो नहीं मालूम लेकिन साक्षी ने पिछले कुछ दिनों से शुभम से बातचीत भी बंद कर दी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

19 फरवरी को करीब 11 बजे शुभम ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर खुद के साथ साक्षी के आपत्तिजनक अश्लील फोटो लगायी थी. साथ ही उसने स्टेटस पर लिखा "आई एम वेरी सैड, आज मेरा ब्रेकअप हो गया है"

एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवान ने बताया कि शुभम, साक्षी के नए बॉयफ्रैंड से मिलने के बाद बहुत परेशान हो गया था. वह बहुत आक्रामक था. उसने 3 दिन पहले ही गांव के एक लड़के से एक तमंचा खरीदा था. वारदात के वक्त मौके से दो खोखा कारतूस और शुभम की जेब से 5 जिंदा कारतूस मिले हैं. बता दें कि वारदात के वक्त साक्षी के दोनो भाई और पिता घर से बाहर थे.

गोली चलाने वाला शुभम कौन है?

शुभम मेरठ के पेपला गांव का रहने वाला था. वो बारहवीं में पढ़ता था और उसकी गर्लफ्रेंड साक्षी बीकॉम कर रही थी. साक्षी के घर शुभम का आना-जाना साक्षी के भाई ध्रुव की वजह से था, जो शुभम का कई साल पुराना क्लासमेट था. साक्षी के घर में उसे कत्ल करने से पहले शुभम ने अपने एक दोस्त के साथ बैठकर शराब पी. जब वह साक्षी के साथ था तो उसने अपनी बहन को फोन किया कि वह साक्षी को लेकर अब जा रहा है.

साक्षी के घर आने से पहले शुभम ने साक्षी के पिता को फोन करके इस बात की तस्दीक कर ली थी कि घर में साक्षी के अलावा कोई नहीं है. उसने साक्षी के पिता को बस अड्डे पर बात करने के लिए बुलाया. वह ऐसा करके उनकी लोकेशन लेना चाहता था. जब उसे पता चला कि साक्षी के पिता घर पर नही हैं, तो वह साथी की बाइक पर बैठकर साक्षी के घर पहुंचा और वारदात को अंजाम दे डाला.

पुलिस ने साक्षी और शुभम के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर सारे तथ्यों को पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक साक्षी के पिता और दोनो भाई घटना के वक्त घर में मौजूद नहीं थे. इसलिए ऑनर किलिंग की संभावना नहीं लगती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT