Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेरठ: कार से कुचलकर बजरंग दंल के दो कार्यकर्ताओं की मौत, BJP नेता पर आरोप

मेरठ: कार से कुचलकर बजरंग दंल के दो कार्यकर्ताओं की मौत, BJP नेता पर आरोप

हादसे की खबर के बाद यह काफिला खजूरी गांव में नही रूका. गुस्साए ग्रामीणों ने इस काफिले पर पथराव भी किया.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>मेरठ: कतिथ BJP नेता ने कार से बाइक पर सवार बजरंग दल के नेता को कुचला, 2 की मौत</p></div>
i

मेरठ: कतिथ BJP नेता ने कार से बाइक पर सवार बजरंग दल के नेता को कुचला, 2 की मौत

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradsh) के मेरठ-किला परीक्षितगढ़ हाईवे पर सोमवार को बाइक पर सवार बजरंग दल नेता और उसके साथी पर कथित बीजेपी नेता ने थार चढ़ा दी. आरोप है कि थार के पीछे नेता की फार्च्युनर गाड़ी भी दोनों युवकों को रौंदती हुई निकल गयी. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है. हादसे के वक्त नेता की दोनों गाड़ियां रेस कर रही थी और आरोप है कि फार्च्युनर को खुद बीजेपी नेता प्रिंस चौधरी चला रहे थे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला 

एक ही मुहल्ले में रहने वाले खजूरी गांव के गौरव त्यागी (22 साल) और वंश त्यागी (17 साल) बाइक से कुछ सामान लेने पास के कस्बे किला परीक्षितगढ़ गये थे. बाजार से लौटते वक्त उनकी बाइक ब्लाक आफिस के नजदीक किसान इंटर कालेज के सामने रही होगी, पीछे से हूटर बजाती गाड़ियों का काफिला वहां से गुजरा.

जब काफिला गुजर रहा था, तभी तेजी से ओवरटेक करती लाल रंग की थार फार्च्युनर के आगे आयी तो सामने गौरव और वंश की बाइक थी. बेकाबू थार बाइक पर चढ़ गयी और दोनों लड़कों को रौंदती हुई निकल गयी.

पास में खड़ी पुलिस की 112 हेल्पलाइन से पुलिसकर्मी और कुछ राहगीरों ने दोनों लड़कों को उठाकर पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बुरी तरह घायल वंश और गौरव की मौत हो चुकी थी. राहगीरों में कुछ खजूरी गांव के ही लोग थे. जिन्होने वंश और गौरव की पहचान करके परिवार को हादसे की सूचना दी. दोनों बेटों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. मृतक गौरव त्यागी बजरंग दल के नेता थे और उन्हें किला परीक्षितगढ़ प्रखंड सुरक्षा प्रमुख का दायित्व मिला हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गांववालों को फूटा गुस्सा

दोनो गाड़ियां बिजनौर के बीजेपी नेता प्रिंस चौधरी के काफिले में थी. खजूरी के ही डीएसएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को प्रिंस चौधरी के स्वागत का कार्यक्रम था. यहां नेताजी का काफिला पहुंचना था. लेकिन उनके पहुंचने से पहली ही वहां हादसे की खबर पहुंच चुकी थी. हादसे की खबर के बाद यह काफिला खजूरी गांव में नही रूका. गुस्साए ग्रामीणों ने इस काफिले पर पथराव भी किया.

प्रिंस चौधरी बिजनौर के स्यौहारा के प्रापर्टी और शराब कारोबारी है. कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. बिजनौर के बीजेपी जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने बताया कि प्रिंस चौधरी पार्टी के सिर्फ कार्यकर्ता भर हैं. उनके पास ना तो पार्टी की ओर से कोई पद है और ना जिम्मेदारी. प्रिंस चौधरी खुद को 2024 लोकसभा में बिजनौर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट का दावेदार मानते हैं. किला परीक्षितगढ़ बिजनौर लोकसभा का हिस्सा है.

हादसे के बाद मंगलवार दोपहर तक दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पीड़ित घरवालों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर थाना किला परीक्षितगढ़ में प्रिंस चौधरी और उसके साथी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए और 338 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मेरठ के एसपी देहात अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि केस दर्ज किये जाने के बाद जांच जारी है, जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT