Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हत्या से पूर्व कपल का वीडियो वायरल, MP के मुरैना में आया ऑनर किलिंग का मामला

हत्या से पूर्व कपल का वीडियो वायरल, MP के मुरैना में आया ऑनर किलिंग का मामला

Morena Honor Killing: पुलिस दोनों को 13 मई को ढूंढकर अंबाह थाने लायी थी और उनके परिवार को सौंप दिया था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>राधेश्याम और शिवानी की हत्या से पहले बनाई गई वीडियो की स्क्रीनशॉट&nbsp;</p></div>
i

राधेश्याम और शिवानी की हत्या से पहले बनाई गई वीडियो की स्क्रीनशॉट 

(फोटो: क्विन्ट हिन्दी) 

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले के रतन वसई गांव में हुए डबल मर्डर केस में लड़की और उसके प्रेमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो हत्या के पहले दोनों द्वारा बनाया गया था.

'अपनी मर्जी से भाग रहे'

वायरल वीडियो में प्रेमी जोड़ा शिवानी तोमर और राधेश्याम तोमर दोनों लेटे हुए हैं. वीडियो बनाते हुए शिवानी कह रही है कि वो और राधेश्याम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, और अपनी मर्जी से घर से भाग रहे हैं.

पुलिस के अनुसार, लड़की के पिता राजपाल ने राधेश्याम और शिवानी के भागने की घटना वाले दिन ही उनकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिए थे. वायरल वीडियो मई का बताया जा रहा है.

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, लड़की के पिता राजपाल ने राधेश्याम और शिवानी के भागने की घटना वाले दिन ही उनकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया था. वायरल वीडियो मई का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, 6 मई 2023 को ही राधेश्याम और शिवानी घर से भागे थे और 13 मई को बरामद हुए थे. यह वीडियो उसी दौरान का है.

'परिवार रिश्ते से था नाखुश'

अंबाह के रतन बसई गांव में रहने वाली शिवानी तोमर (18) और पुरा बरबाई निवासी राधेश्याम तोमर (21) एक-दूसरे से प्रेम करते थे. उनके घर वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे, इसलिए शिवानी और राधेश्याम 6 मई को घर से भाग गए थे.

पुलिस दोनों को 13 मई को उत्तर प्रदेश से ढूंढकर अंबाह थाने लायी थी और उनके परिवार को सौंप दिया था.

परिजनों ने हत्या की जताई थी आशंका

पुलिस के मुताबिक, शिवानी और राधेश्याम 3 जून को एक बार फिर लापता हो गए. 4 जून को घर वालों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. राधेश्याम के परिजन ने शिवानी के घरवालों द्वारा प्रेमी जोड़े की हत्या किए जाने का अंदेशा भी जताया था. उन्होंने मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र चौहान से मिलकर पूरा मामला बताया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हत्या का कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र चौहान मामले का संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक जितेंद्र शर्मा को विशेष जांच करने के निर्देश दिए. जांच के दौरान मोबाइल की कॉल डिटेल, CCTV के सीडीआर और अन्य तथ्यों के आधार पर शिवानी के घरवालों पर पुलिस का शक गहरा गया.

शिवानी के पिता ने की हत्या

पुलिस ने शिवानी के परिवार वालों से सख्ती से पूछताछ की. शिवानी के पिता राजपाल तोमर ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उन्होंने दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव चंबल नदी में फेंक दिए.

शव की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस दोनों शवों को नदी से निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन 48 घंटे बाद भी पुलिस को अब तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.

वायरल वीडियो में क्या?

वायरल वीडियो में शिवानी तोमर कह रही है कि "हम अपनी इच्छा से आए हैं. हमारी किसी ने मदद नहीं की और न ही हम किसी की मदद लेना चाहते हैं. हमें न ही किसी ने भगाया है, न ही मजबूर किया है. हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए हम भाग आए हैं. जो अच्छा लगा, वो हमने कर लिया. हमें घर वाले परेशान न करें, न आपके और न हमारे. हमने शादी कर ली है. हमें परेशान न करें."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT