advertisement
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले (Indore) से वायरल हुआ एक वीडियो सामाजिक पतन और देश के भविष्य के बारे में सोचने पर मजबूर करता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ नाबालिक बच्चे दूसरे धर्म के 12 साल के बच्चे के कपड़े उतरवाकर जबरदस्ती धार्मिक नारे लगवा रहे हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद इंदौर पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर नाबालिक अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है. खबर यह भी है कि इंदौर पुलिस ने पीड़ित किशोर की भी काउंसलिंग शुरू कर दी है.
इंदौर के डीसीपी सूरज वर्मा ने कहा, "कल लसूडिया थाने में एक फरियादी आए थे जिन्होंने शिकायत की थी कि उनके 12 साल के बच्चे को कुछ जान पहचान के नाबालिग बच्चे एक सुनसान जगह ले गए. वहां बच्चे के कपड़े उतारकर मारपीट की गयी"
उन्होंने आगे बताया कि नाबालिग के साथ मारपीट के अलावा बच्चों ने उसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्टार चौराहे के समीप कुछ नाबालिक किशोरों द्वारा दूसरे धर्म के नाबालिक किशोर को खेलने के बहाने तालाब किनारे ले जाया गया. तालाब किनारे ले जाकर नाबालिक किशोर के कपड़े उतारे गए और उस से जबरजस्ती जय श्री राम, जय महाकाल जैसे धार्मिक नारे के साथ-साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए गए.
नारे लगवाने वाले युवकों ने इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. साथ ही पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल ना करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)